Delhi: शादियों के कार्ड में बढ़ रहा एआई का चलन, चावड़ी बाजार में कार्ड बनवाने वालों की उमड़ रही भीड़

शादियों के सीजन की शुरुआत हो गई है। अब दिल्ली के चावड़ी बाजार में शादियों के कार्ड बनवाने के लिए ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ रही है। लोग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) से बनने वाले कार्ड को लेकर बेहद रुचि दिखा रहे हैं। चावड़ी बाजार में 200 से लेकर 2,000 रुपये तक के कार्ड उपलब्ध है। ग्राहक अपनी इच्छानुसार कार्ड का चयन कर रहे हैं। सुनेजा कार्ड एक्सक्लूसिव के मालिक राहुल सुनेजा ने बताया कि आज कल लोग कस्टमाइज कार्ड की डिमांड ज्यादा कर रहे हैं। इंस्टाग्राम से काफी कस्टमर आ रहे हैं। एआई के आने से हमारे पास और वैरायटी आ गयी है। कार्ड डिजाइनर विजय कुमार ने बताया, हम एआई के जरिये कैरी कैचर्स और फोटो को इस्तेमाल करते हैं। घिबली ट्रेंड को हम ग्राहकों के लिए कार्ड में इस्तेमाल कर रहे हैं। शादी के कार्यक्रम के हिसाब से कस्टमर कार्ड में फोटो की मांग कर रहे हैं। घंटों का काम अब मिनटों में एक समय शादी का कार्ड बनवाने के लिए डिजाइनर के पास चक्कर काटने पड़ते थे, प्रिंटिंग का लंबा इंतजार करना पड़ता था, एआई के इस्तेमाल से अब वही काम महज कुछ मिनट में हो जा रहा है। एआई के जरिये आप घर पर खुद भी कार्ड बना सकते हैं। चावड़ी बाजार में अलग-अलग वैरायटी के कार्ड लोगों को खूब आकर्षित कर रहे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 18, 2025, 06:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi: शादियों के कार्ड में बढ़ रहा एआई का चलन, चावड़ी बाजार में कार्ड बनवाने वालों की उमड़ रही भीड़ #CityStates #DelhiNcr #DelhiLatestNewsInHindi #Ai-generatedWeddingCards #DelhiHindiNews #SubahSamachar