Bhiwani News: पी रहे हैं दूषित पानी, अधिकारी नहीं समझ रहे परेशानी
भिवानी। वार्ड नंबर 27 में पिछले दो माह से पाइपलाइन लीक होने के कारण दूषित पेयजल की आपूर्ति की जा रही है। इस कारण क्षेत्र के लोगों में बीमारियां फैलने का खतरा भी बन रहा है। आरोेप है कि विभागीय अधिकारियों को कई बार शिकायत के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो रहा है।क्षेत्रवासियों ने बताया कि प्रमुख गलियों में ढग्यान गली, वागला गली, नौघरा गली, नंद राम कटला, भूतों वाली गली, वेदों की गली, दिनोद गेट, खाकी बाबा मंदिर सर्कुलर रोड, सालासर मंदिर रोड, लिबर्टी सिनेमा रोड, चूहड़ सिंह बाजारी, मनान पाना, और अन्य गलियां शामिल हैं, इनमें दूषित जल की आपूर्ति हो रही है। इस मौके पर दीपक अग्रवाल ने कहा कि दूषित पानी के कारण बच्चों और बुजुर्गों में टाइफाइड, डायरिया, एलर्जी और हेपेटाइटिस-ए जैसी जल जनित बीमारियां फैल रही हैं। स्थानीय लोग स्वच्छ पानी के अभाव में प्रतिदिन खुद के रुपये से वाटर टैंक मंगवाने को मजबूर हैं। उन्होंने अधिकारियों से जल्द से जल्द समस्या का स्थायी निवारण करने की मांग की है। इस अवसर पर शिक्षाविद् पुरुषोत्तम शर्मा, महेंद्र शर्मा, बबलू, महेंद्र शर्मा, गौरव शर्मा मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 07, 2025, 21:53 IST
Bhiwani News: पी रहे हैं दूषित पानी, अधिकारी नहीं समझ रहे परेशानी #Ward27ContaminatedDrinkingWaterSupply #BhiwaniNews #SubahSamachar
