Una News: मौसमी बीमारियों ने जकड़े लोग, बच्चों और बुजुर्गों का रखें ध्यान
ऊना। रातें सर्द और दिन गर्म होने के चलते प्रतिकूल मौसम का असर सीधे तौर पर आम जनता की सेहत पर पड़ रहा है। क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में सोमवार को रिकॉर्ड 622 ओपीडी दर्ज की गई । जिसमें सबसे अधिक महिलाएं मौसमी बीमारियों के संक्रमण की चपेट में आई हैं और इसमें बच्चे भी अधिकतर ग्रस्त हुए हैं। 24 लोग बुखार और पांच डायरिया से ग्रस्त निकले हैं। क्षेत्रीय अस्पताल ऊना के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संजय मनकोटिया के अनुसार बाल रोग विशेषज्ञ की ओपीडी में 70 के करीब बच्चे विभिन्न प्रकार के मौसमी बीमारियों की गिरफ्त में आए हैं। वहीं दूसरी ओर 328 महिलाएं विभिन्न प्रकार की बीमारियों के संक्रमण से ग्रस्त पाई गईं। 217 ओपीडी पुरुषों की रही है। डॉक्टर संजय मनकोटिया के अनुसार मौसम का रुख एकाएक बदल रहा है। रात को ठंड बढ़ गई है तो वहीं दूसरी ओर दिन के समय मौसम गर्म हो रहा है और उसका सीधे तौर पर आम जनता की सेहत पर असर पड़ रहा है। उन्होंने आम जनता से आह्वान किया है कि वह बच्चों और बुजुर्गों का विशेष तौर पर ध्यान रखें, घर में पके हुए सामान्य खाने का सेवन करें। गुनगुना पानी पीएं। बुजुर्ग, बच्चों को गर्म कपड़े पहनने के लिए परामर्श किया है और उसके साथ ही महिलाओं और पुरुषों को भी मौसमी बदलाव के चलते सेहत के नजरिए से खान-पान पर विशेष ध्यान देने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि बाजारों में तले भुने हुए खानपान से परहेज करें और घर में ही संतुलित पौष्टिक आहार लें और ठंडा आहार का सेवन इस मौसम में बदलाव के चलते न करें। किसी भी प्रकार के संक्रमण की गिरफ्त में आने की सूरत में अस्पताल में चिकित्सक से परामर्श करने के बाद ही टेस्ट और दवाइयों का सेवन करें।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 03, 2025, 23:34 IST
Una News: मौसमी बीमारियों ने जकड़े लोग, बच्चों और बुजुर्गों का रखें ध्यान #UnaNews #UnaTodayNews #UnaUpdate #SubahSamachar
