Khanna News: पेंशनर एसोसिएशन ने किया सरकार की नीतियों का विरोध, सात को पटियाला में विरोध प्रदर्शन
राज्य कमेटी के आह्वान पर आगामी 7 नवंबर 2025 को पटियाला में होने वाले विरोध प्रदर्शन की तैयारी के लिए पेंशनर एसोसिएशन पावरकॉम एवं ट्रांसमिशन मंडल वर्किंग कमेटी खन्ना की बैठक अध्यक्ष गुरसेवक सिंह मोही की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक का संचालन सचिव मोहन सिंह संभू और सहायक सचिव हरजिंदर सिंह ने किया। बैठक में केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित बिजली बिल 2025, और पंजाब सरकार द्वारा कॉरपोरेट घरानों को लाभ पहुंचाने के लिए सरकारी तथा अर्ध-सरकारी संस्थाओं की जमीनें सस्ते दामों पर बेचने की नीतियों का कड़ा विरोध किया गया। पेंशनर्स ने आरोप लगाया कि सरकारें निजीकरण की नीतियों के ज़रिए आम कर्मचारियों और पेंशनरों के अधिकारों पर प्रहार कर रही हैं। बैठक की शुरुआत में यूनियन के दिवंगत पदाधिकारियों और साथियों को श्रद्धांजलि दी गई। सभी सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और निर्णय लिया गया कि 7 नवंबर को पटियाला धरने से पहले भी उन्हें याद किया जाएगा। बैठक में यह तय किया गया कि 7 नवंबर की सुबह 9:30 बजे, खन्ना क्षेत्र के सभी पेंशनर्स पावरकॉम खन्ना सर्कल कार्यालय के समक्ष एकत्रित होकर पटियाला जाने के लिए प्रस्थान करेंगे। इसके लिए कार्यकारिणी के सभी सदस्यों को विशेष जिम्मेदारियां सौंपी गईं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 04, 2025, 19:53 IST
Khanna News: पेंशनर एसोसिएशन ने किया सरकार की नीतियों का विरोध, सात को पटियाला में विरोध प्रदर्शन #CityStates #Chandigarh-punjab #PensionerAssociation #Khanna #Protest #SubahSamachar
