अभी नहीं आई साहब: जिंदा होने का दे दिया सबूत, इसके बाद भी पेंशन के लिए मोहताज पेंशनर

अलीगढ़ जिले में पेंशनरों को पेंशन मिलने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जीवित होने का प्रमाणपत्र जमा करने के बावजूद भी 250 से अधिक पेंशनरों के खातों में अब तक पेंशन नहीं आई है। जिले में 36 हजार पेंशनर हैं। इनमें 25 हजार मुख्य पेंशनर और 11 हजार पारिवारिक लाभ पेंशनर शामिल हैं। वृद्ध पेंशनरों का आरोप है कि कोषागार के कुछ स्टाफ कर्मी जानबूझकर उन्हें परेशान कर रहे हैं। उम्र के इस नाजुक दौर में, जब ठीक से चलना भी मुश्किल है, उन्हें बार-बार कार्यालय के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। जीवित प्रमाणपत्र पेंशनर ऑनलाइन भी जमा करते हैं। साथ ही सीधे विभाग के पटल पर भी देते हैं। इसके अलावा बैंक के माध्यम से भी हमारे पास जीवित प्रमाणपत्र आते हैं। कभी-कभी बैंक एक साथ प्रमाण पत्र हमारे पास भेजते हैं, इसमें 10 दिन तक का समय भी लग जाता है। इसके चलते कभी कभी थोड़ा समय लग जाता है। ऐसी समस्या में पेंशनर सीधे ऑफिस में आकर भी फार्म भर सकते हैं। पेंशनरों की समस्या के प्रति हम संवेदनशील हैं। - योगेश कुमार, मुख्य कोषागार अधिकारी

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 06, 2025, 16:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




अभी नहीं आई साहब: जिंदा होने का दे दिया सबूत, इसके बाद भी पेंशन के लिए मोहताज पेंशनर #CityStates #Aligarh #UttarPradesh #Pension #JivitPramanPatra #Pensioner #AligarhNews #TreasuryOfficeAligarh #SubahSamachar