GPM में SDM की बड़ा एक्शन: औचक छापे में 35 ट्रैक्टर रेत-गिट्टी जब्त, पेड़ काटकर ले जा रहा वाहन भी पकड़ा
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व (एसडीएम) पेंड्रारोड, विक्रांत अंचल के नेतृत्व में, ग्राम केंवची में दो अलग-अलग महत्वपूर्ण कार्रवाइयों को अंजाम दिया गया है, जिसमें अवैध रेत खनन और शासकीय भूमि पर वृक्षों की अवैध कटाई का खुलासा हुआ है। इन कार्रवाइयों ने स्थानीय प्रशासन की तत्परता और अवैध गतिविधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति को पुनः रेखांकित किया है। एसडीएम पेंड्रारोड विक्रांत अंचल ने ग्राम केंवची का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान, ग्राम निवासी बिमलेश मार्को द्वारा अवैध रूप से बड़ी मात्रा में रेत का भंडारण किया जा रहा था। निरीक्षण के दौरान, लगभग 35 ट्रैक्टर-ट्राली रेत और 3 ट्रॉली गिट्टी को अवैध रूप से भंडारित पाया गया। प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए इस अवैध भंडार को जब्त कर लिया और ग्राम पंचायत सरपंच को सुपुर्दगी में दे दिया। इस कार्रवाई के समय हल्का पटवारी विनोद राठौर, ग्राम कोटवार, सरपंच और ग्रामवासी भी मौके पर उपस्थित थे। यह घटना क्षेत्र में अवैध रेत खनन और भंडारण की समस्या को उजागर करती है। इसी ग्राम केंवची में एक और गंभीर मामला सामने आया, जहां ग्राम के ही निवासी पंचरत्न जैन ने शासकीय भूमि पर लगे पुराने सेमरा वृक्ष को अवैध रूप से काटा। काटी गई लकड़ी को वाहन क्रमांक सीजी 10 आर 0870 में अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा था। जैसे ही प्रशासन को इस बात की भनक लगी, मौके पर पहुँचने पर वाहन चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए वन विभाग को सूचित किया और मौके पर बुला लिया। वन विभाग के अधिकारियों ने पंचनामा तैयार कर अवैध रूप से काटी गई लकड़ी और वाहन को वन विभाग के वन परिक्षेत्राधिकारी के सुपुर्दगी में सौंप दिया, ताकि आगे की कानूनी कार्रवाई की जा सके।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 09, 2025, 09:03 IST
GPM में SDM की बड़ा एक्शन: औचक छापे में 35 ट्रैक्टर रेत-गिट्टी जब्त, पेड़ काटकर ले जा रहा वाहन भी पकड़ा #CityStates #Gorella-pendra-marwahi #Gaurela-pendra-marwahi #IllegalSandStorage #PendraSdm #PendraroadSdm #SubahSamachar
