पीडीए के प्रतिनिधिमंडल ने कुलपति को दिया ज्ञापन
मेरठ। प्रोग्रेसिव डेमोक्रेटिव एलायंस (पीडीए) के बैनर तले बुधवार को शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल ने चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला को ज्ञापन दिया। उन्होंने कहा कि स्नातक व स्नातकोत्तर में शिक्षण कार्य करने वाले शिक्षकों को परीक्षा नियमावली के अनुसार मूल्याकंन कार्य का आवंटन छात्र हित में अनुभव के आधार पर ही प्रदान किया जाना चाहिए। विश्वविद्यालय की परीक्षा समिति, प्राचार्य बैठक एवं शिक्षक कल्याण कोष की बैठकों में केवल पंजीकृत संगठन के अध्यक्ष एवं मंत्री को ही विशेष आमंत्रण के रूप में बुलाया जाए। उन्होंने कहा कि यदि स्ववित्तपोषित महाविद्यालय का केंद्र अशासकीय बनाया जाता है तो उसके लिए कक्ष निरीक्षक को 600 रुपये प्रति पाली, सह केंद्राध्यक्ष को 750 रुपये प्रति पाली एवं केंद्राध्यक्ष को 900 रुपये प्रति पाली भुगतान किया जाए। अशासकीय कॉलेज के शिक्षकों को शोध उपाधि समिति एवं पाठ्य समिति में संयोजक दर्शाया जाता है, जो शिक्षक गरिमा के प्रतिकूल है। महाविद्यालय के शिक्षकों को विश्वविद्यालय की आरडीसी व बीओएस में नहीं रखा जाता है। इस दौरान प्रो. आनंदवीर सिंह सिंधु, डाॅ. मौजपाल सिंह, डॉ. सुशील कुमार आदि मौजूद रहे। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 27, 2025, 20:03 IST
पीडीए के प्रतिनिधिमंडल ने कुलपति को दिया ज्ञापन #PDADelegationGaveMemorandumToTheViceChancellor #SubahSamachar