UPPSC : 75 जिलाें में 1435 केंद्रों पर होगी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा, आयोग ने शुरू की तैयारी

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा-2025 प्रदेश के सभी जिलों के 1435 केंद्रों पर होगी। आयोग में बृहस्पतिवार को बैठक में सभी 75 जिलों के नोडल अफसरों को परीक्षा की शुचिता के लिए उठाए कदमों से अवगत कराया गया। इस बार कक्ष निरीक्षकों को परीक्षा केंद्र के साथ जिला स्तर पर भी प्रशिक्षण दिए जाने का निर्णय लिया गया है। पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 12 अक्तूबर को होगी। करीब 200 पदों के लिए 326387 आवेदन आए हैं। आयोग के निर्णय के तहत परीक्षा एक ही शिफ्ट में कराई जानी है। ऐसे में सभी 75 जिलों में परीक्षा कराने का निर्णय लिया गया है। प्रयागराज में 67 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। आयोग की ओर से परीक्षा पर निगरानी के लिए एआई का उपयोग भी किया जा रहा है। आधुनिक तकनीक से लैस कंट्रोल रूम की मदद से भी परीक्षा केंद्रों पर निगरानी रखी जाएगी। इन सभी पहलुओं से जिलों से आए अफसरों को अवगत कराया गया। आयोग की गाइडलाइन से कक्ष निरीक्षकों को भी अवगत कराने के लिए दो स्तर पर प्रशिक्षण दिए जाने के निर्देश दिए गए। पूर्व की परीक्षाओं में परीक्षा केंद्र स्तर पर प्रशिक्षण दिया जाता था लेकिन पीसीएस में केंद्र के साथ जिला स्तर पर भी कक्ष निरीक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिलों से आए नोडल अफसरों को इसे सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 26, 2025, 19:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UPPSC : 75 जिलाें में 1435 केंद्रों पर होगी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा, आयोग ने शुरू की तैयारी #CityStates #Prayagraj #Uppsc #Pcs #PcsUppsc #SubahSamachar