PCB: डब्ल्यूसीएल में भारत ने दिखाया आईना तो पाकिस्तान की निकली हवा, देश के नाम को लेकर जारी किया बेतुका फरमान

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने विश्व चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (डब्ल्यूसीएल) में भारतीय खिलाड़ियों के 'पाकिस्तान चैंपियंस' के खिलाफ खेलने से इनकार करने के बाद निजी क्रिकेट लीग में अपना प्रतिनिधित्व करने वाली टीमों में देश के नाम का इस्तेमाल करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। टेलीकॉम एशिया स्पोर्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, इंग्लैंड में चल रहे WCL में भारत चैंपियंस की टीम ने शाहिद अफरीदी की अगुआई वाली पाकिस्तान चैंपियंस टीम को आईना दिखाया और लीग स्टेज के बाद सेमीफाइनल में भी खेलने से इनकार कर दिया। क्रिकेट जगत और दुनिया भर के मीडिया चैनल्स पर इसे भारत और पाकिस्तान के बीच टकराव बताया गया। इस बात की खूब चर्चा हुई कि भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार कर दिया है।जैसे ही इस तरह के बयान सामने आए, पीसीबी ने बेतुका फरमान जारी करनिजी क्रिकेट लीगों में देश के नाम के इस्तेमाल पर रोक लगाने का फैसला ले लिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 02, 2025, 09:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




PCB: डब्ल्यूसीएल में भारत ने दिखाया आईना तो पाकिस्तान की निकली हवा, देश के नाम को लेकर जारी किया बेतुका फरमान #CricketNews #International #Pcb #PutBan #OnUsing #PakistanCountryName #TeamsRepresenting #PrivateCricketLeagues #PcbTakesStunningDecision #IndiaVsPakistanControversy #Wcl2025 #PakistanCricketBoard #SubahSamachar