Paytm Credit Card: पेटीएम ने रूपे क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया, एनपीसीआई और एसबीआई कार्ड्स से करार

फिनटेक दिग्गज पेटीएम ने गुरुवार को एसबीआई कार्ड के सहयोग से अपना दूसरा क्रेडिट कार्ड लॉन्च कर दिया है। यह पहली बार है जब कंपनी ने नेशनल पेमेंट्स काउंसिल ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) के रूपे के साथ साझेदारी की है। पेटीएम के मुख्य कार्यकारी और संस्थापक विजय शेखर शर्मा ने इस साझेदारी को 'किलर कॉम्बो' करार दिया है। पेटीएम रूपे क्रेडिट कार्ड की लॉन्चिंग के दौरान मौजूद लोग। कंपनी ने कहा कि वह पेटीएम रूपे क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को 75,000 रुपये तक के एक्सक्लूसिव प्रिविलेज प्रदान करेगी। इसके साथ कॉप्लिमेंटरी पेटीएम फर्स्ट मेंबरशिप भी शामिल होगी। इसके तहत उपभोक्ताओं को ओटीटी प्लेटफॉर्म की सदस्यता और पेटीएम ऐप के माध्यम से उड़ान पर छूट जैसी सुविधाएं मिलेंगी। मुंबई में लॉन्च इवेंट में बोलते हुए एनपीसीआई की सीओओ प्रवीणा राय ने कहा, "हम पेटीएम के साथ साझेदारी करके खुश हैं।"

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 18, 2023, 13:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Paytm Credit Card: पेटीएम ने रूपे क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया, एनपीसीआई और एसबीआई कार्ड्स से करार #BusinessDiary #National #PaytmCreditCard #SubahSamachar