Hisar: जमीन के इंतकाल के नाम पर 5 हजार की रिश्वत लेता पटवारी गिरफ्तार, किसान की शिकायत पर कार्रवाई

हरियाणा के हिसार में विजिलेंस टीम ने मंगलवार को खरड़ गांव के पटवारखाने पर छापा मारकर पटवारी को 5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोप है कि पटवारी ने किसान से जमीन का इंतकाल दर्ज करने की एवज में 10 हजार रुपये मांगे थे। विजिलेंस टीम ने पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। विजिलेंस टीम को दी गई शिकायत में खरड़ गांव निवासी आशीष कुमार ने बताया कि पांच महीने पहले पारिवारिक जमीन का कुछ हिस्सा अपने नाम करवाया था। इसकी रजिस्ट्री भी हो गई थी। खरड़ गांव के पटवार खाने में कार्यरत कैथल जिले के ढांड निवासी पटवारी मंजीत से इंतकाल के लिए मिला। पटवारी मंजीत ने इंतकाल के लिए 10 हजार रुपये की रिश्वत मांगी। बाद में वह 5000 रुपये में इंतकाल करने के लिए तैयार हो गया। शिकायत के आधार पर डीएसपी गौरव शर्मा के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। शिकायतकर्ता को टीम ने 500-500 रुपये के 10 नोट दिए और उसे पटवारखाने भेजा। जब आशीष ने पाउडर लगे नोट पटवारी को दिए तो विजिलेंस टीम ने उसे मौके पर ही पकड़ लिया। आरोपी पटवारी को बुधवार को अदालत में पेश किया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 18, 2023, 00:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hisar: जमीन के इंतकाल के नाम पर 5 हजार की रिश्वत लेता पटवारी गिरफ्तार, किसान की शिकायत पर कार्रवाई #Crime #Hisar #Haryana #HaryanaNews #HisarNews #CrimeNews #PatwariArrested #FiveThousandBribe #SubahSamachar