Patna Results: पटना नगर निकाय की कमान महिलाओं के हाथ, सीता साहू का महापौर बनना लगभग तय, रेशमी बनीं डिप्टी मेयर

पटना नगर निकाय की कमान अब महिलाओं के हाथ में रहेगी। शुक्रवार को आए नतीजों में उपमहापौर पद की उम्मीदवार रेशमी चंद्रवंशी को जीत मिली। वहीं, पटना महापौर की कुर्सी सीता साहू को मिलना लगभग तय है। उनके बार में औपचारिक घोषणा होना बाकी है। सीता साहू और महजबी के बीच में कांटे की टक्कर दिखी। बाद में वोटों का अंतर काफी बढ़ गया। अब तक मिले आंकड़ों के मुताबिक, सीता साहू को 51,484 तो महजबी को 32,955 वोट मिले। आखिर में सीता साहू ने 18,529 वोटों से जीत दर्ज कीं। बिहार के 17 नगर निगमों को मिला नया मेयर बिहार नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण में कई उम्मीदवारों के बीच कांटे की टक्कर दिखी। भोजपुर, सारण, पटना, सुपौल, समस्तीपुर समेत अन्य जिलों में कुछ निकायों के नतीजे भी आ गए हैं। पटना समेत 17 नगर निगमों के अलावा कुल 68 निकायों में मतगणना लगभग पूरी हो चुकी है। सबसे पहले वार्ड पार्षदों के वोट गिने गए सबसे पहले वार्ड पार्षदों के वोट गिने गए। इसके बाद मेयर, डिप्टी मेयर, मुख्य पार्षद और उपमुख्य पार्षद पदों के लिए मतगणना की गई। दूसरे चरण की वोटिंग के दौरान कई जगहों पर हंगामा भी देखने को मिला था। इसको देखते हुए मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा कड़ी व्यवस्था की गई। 23 जिलों के 68 नगर निकायों में 11,127 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला हुआ। महापौर और उपमहापौर के बारे में जानिए सीता साहू पटना सिटी की रहने वाली हैं। साहू पूर्व मंत्री और पटना साहिब से मौजूद विधायक नंदकिशोर यादव की करीबी मानी जाती हैं। इनकी राजनीतिक पृष्ठभूमि भाजपा से ही है। इनकी छवि पार्षदों को मैनेज करने की रही है, इस वजह से ये कई बार विवादों में भी रही हैं। वहीं, पिछली बार इन्होंने राजद की रजनी देवी को पार्षदों को मैनेज कर उपमहापौर बनवाया था। इस बार रजनी देवी भी मुकाबले में थीं। रेशमी भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता अभिषेक चंद्रवंशी की पत्नी हैं। अभिषेक राज्यसभा के पूर्व सांसद आरके सिन्हा के बेहद करीबी हैं। आरके सिन्हा का कायस्थ बाहुल्य पटना सीट पर भी दबदबा भी है। उनकी भाजपा के अंदर भी अच्छी पैठ है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 30, 2022, 17:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Patna Results: पटना नगर निकाय की कमान महिलाओं के हाथ, सीता साहू का महापौर बनना लगभग तय, रेशमी बनीं डिप्टी मेयर #CityStates #Patna #Bihar #PatnaMunicipalCorporation #PatnaResult #SitaSahuMayor #ReshmaChandravanshiDeputyMayor #नगरनिगमरिजल्ट #पटनामेंवीमेनपावर #सीतासाहूमेयर #रेशमाचंद्रवंशीउपमहापौर #SubahSamachar