इंटर्न पर वकीलों में भी संग्राम: महिला एडवोकेट लॉ छात्रा को न्याय पर अड़ीं, पुरुष बोले- पहले जांच हो

पटना हाईकोर्ट में अधिवक्ताओं को जिरह करते देखा जाता होगा, लेकिन जब वकील पर आरोप की बात आई तो पुरुष और महिला अधिवक्ताओं के बीच संग्राम छिड़ गया। संग्राम ऐसा कि महिला अधिवक्ता लॉ की इंटर्न छात्रा के पक्ष में खुलकर सड़क पर उतर आईं, जबकि पुरुष अधिवक्ता इसपर बगलें झांकने लगे। दर्जनों अधिवक्ता तो लॉ छात्रा की न्याय की लड़ाई के सवाल पर बात करने से बचते रहे, कुछ ने बात भी की तो टालने के अंदाज में इतना ही कहा- पहले जांच हो जाए, निष्पक्ष जांच हो जाए। बुधवार को पटना हाईकोर्ट के सामने चाणक्य लॉ यूनिवर्सिटी के छात्र तो छात्राओं के साथ उतरे, मगर पुरुष अधिवक्ताओं ने न्यूट्रल रुख अपना लिया। 'अमर उजाला ने बुधवार को ही 16 पुरुष और 18 महिला अधिवक्ताओं से बात की। उनमें से चार-चार प्रतिनिधि बातचीत हू-ब-हू पेश है आरोपी को तुरंत जमानत कैसे मिल गई यह पूरी तरह से गंदगी से भरा हुआ मामला है, जिसके बारे में हमलोग बयान नहीं कर सकते हैं। हमारे बच्चे कहीं इंटर्नशिप करने के लिए नहीं जाएंगे यह एक केस नहीं, पूरी स्त्री जाति पर सवाल है। किसी एक का सवाल नहीं। इसलिए, हम सब उस लडकी के साथ हैं। किस प्रक्रिया के तहत सबकुछ हो गया कि तुरंत आरोपी का बेल हो गया, यह मैं बता नही सकती हूं। इसकी अच्छी तरह से जांच होनी चाहिए। हमलोग चीफ जस्टिस के पास एक मांग पत्र लेकर जा रहे हैं। सोमवार को हमलोग उनसे मिलेंगे। हमलोग आम पब्लिक के लिए लड़ते हैं तो जल्दी न्याय कहां मिल पाता है सामान्य लोगों को इसी तरह के मामले में न्याय पाने के लिए महीनों एड़ी रगड़ना पड़ जाता है। इतना घिनौना काम होने के बाद भी कानून के लोग भी उसे सपोर्ट कर दिए। ये होना नहीं चाहिए। थाना से ही बेल हो गया शैली कुमारी, सीनियर एडवोकेट पुलिस ने जान-बूझकर बेल होने दिया उसका बेल हुआ, यह बहुत गलत हुआ है। क्योंकि पुलिस ने उस लड़की को होल्डअपरखा। उसे प्रोड्यूस नहीं किया और इसका बेल होने दिया। रेणुका शर्मा, सीनियर एडवोकेट लेडी अधिवक्ता पीड़िता के साथ रहेगा हमारा लेडी अधिवक्ता एसोसिएशन पटना उस लड़की के साथ है। हमलोग उसको न्याय दिलवाकर ही रहेंगे। हमलोग बिहार बार कौंसिल ऑफ़ इंडिया के चेयरमैन रामाकांत मिश्र जी को भी अपना ज्ञापन सौंपेंगे। प्रियंका, सीनियर एडवोकेट

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 04, 2023, 21:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




इंटर्न पर वकीलों में भी संग्राम: महिला एडवोकेट लॉ छात्रा को न्याय पर अड़ीं, पुरुष बोले- पहले जांच हो #CityStates #Patna #PatnaHighCourt #SubahSamachar