Indigo Crisis : इंडिगो की उड़ान थमने से बिहार में कहां-क्या परेशानी, यह खबर पढ़कर ही यात्रा करें

देश की सबसे बड़ी विमान कंपनियों में से एक इंडिगो के यात्रियों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। क्रू की कमी से जूझ रहा इंडिगो एयरलाइंस का ऑपरेशन पूरी तरह से लड़खड़ा चुका है। बिहार के पटना गया दरभंगा और पूर्णिया एयरपोर्ट पर फ्लाइट रद्द होने से यात्रियों का हाल बेहाल है। शुक्रवार को पटना के साथ-साथ गया पूर्णिया और दरभंगा एयरपोर्ट पर अपराध आफरी जैसे हालात रहे। केवल पटना में ही इंडिगो की 25 फ्लाइट रद्द हुईं। यही हाल गया, पूर्णिया और दरभंगा एयरपोर्ट का भी रहा यहां भी इंडिगो की कई फ्लाइट रद्द कर दी गईं। पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों में आक्रोश दिखा। उनका कहना था कि ना इंडिगो की ओर से मैसेज भेजा गया और ना ही मेल भेजा गया फ्लाइट स्टेटस चेक कर आए थे इसके बावजूद एयरपोर्ट पहुंचने पर जानकारी मिली कि विमान सेवा रद्द कर दी गई है। गोपालगंज से आए यात्री ने कहा कि इंडिगो की फ्लाइट से चेन्नई होते हुए अबू धाबी जाना था। 4000 किराया देकर कैब बुक कर पटना एयरपोर्ट पहुंचे तो यहां पता चला कि फ्लाइट ही कैंसिल हो गई। पटना के एक बुजुर्ग यात्री ने कहा कि मोबाइल पर मैसेज आया कि विमान बाग 12:30 बजे आएगी फिर 3:00 बजे फिर 5:25 बजे और 6:10 बजे का भी मैसेज आया। अंतिम मैसेज के हिसाब से एयरपोर्ट पहुंचे तो यहां पता चला कि फ्लाइट रद्द कर दी गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 06, 2025, 08:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Indigo Crisis : इंडिगो की उड़ान थमने से बिहार में कहां-क्या परेशानी, यह खबर पढ़कर ही यात्रा करें #CityStates #Patna #Gaya #Darbhanga #Purnea #Bihar #SubahSamachar