Hamirpur (Himachal) News: बुखार के साथ कंपन वाले मरीजों का होगा मलेरिया टेस्ट
हमीरपुर। स्वास्थ्य विभाग ने मलेरिया की रोकथाम के लिए अभी से कसरत शुरू कर दी है। बुखार से पीड़ित मरीज को यदि कंपन होगा तो मलेरिया का टेस्ट भी होगा। इस बारे स्वास्थ्य विभाग की ओर से आवश्यक दिशा-निर्देश बीएमओ को दिए गए हैं। हालांकि मलेरिया की अधिक संभावना बरसात के दिनों में होती है लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने इससे निपटने के लिए एहतियाती तौर पर अभी से कार्रवाई शुरू कर दी है। बीते दिनों सीएमओ कार्यालय में हुई बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। इस दौरान मलेरिया से बचाव पर आवश्यक कदम उठाने के लिए कहा गया। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि कंपन वाले मरीजों का मलेरिया टेस्ट करने की प्रक्रिया कब से शुरू होगी। टेस्ट से मलेरिया के मरीजों का पता लग जाएगा। इस तरह होता है व्यक्ति मलेरिया से संक्रमितजब किसी व्यक्ति को मलेरिया संक्रमित मच्छर काटता है तो उसमें मौजूद प्लाज्मोडियम परजीवी अपना स्पोरोजॉइट इंफेक्शन खून में लार के रूप में छोड़कर व्यक्ति को संक्रमित कर देता है। शरीर में प्रवेश करने के आधे घंटे के अंदर यह परजीवी व्यक्ति के लिवर को संक्रमित कर देता है। लिवर के भीतर मलेरिया को फैलाने वाले छोटे जीव मीरोजॉइट्स बनने लगते हैं। यह लिवर से रक्त में फैलकर लाल रक्त कोशिकाओं को प्रभावित करते हैं, इससे लाल रक्त कण टूटने लगते हैं और व्यक्ति को मलेरिया हो जाता है।मलेरिया से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह तैयार रहता है। बुखार से पीड़ित मरीज में यदि कंपन होगी तो उसका मलेरिया का टेस्ट भी आवश्यक होता है। बीते दिनों हुई बैठक में इस विषय पर चर्चा की गई है।-कविता महाजन, बीएमओ सुजानपुर
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 22, 2025, 16:44 IST
Hamirpur (Himachal) News: बुखार के साथ कंपन वाले मरीजों का होगा मलेरिया टेस्ट #HamirpurNews #HamirpurTodayNews #HamirpurUpdate #News #Breaking #SubahSamachar