हिमाचल प्रदेश: ड्रोन से भेजे जाएंगे मरीजों के सैंपल, इन क्षेत्रों से होगी शुरुआत; CM सुक्खू ने दिए ये निर्देश

हिमाचल के दुर्गम क्षेत्रों से अब ड्रोन से मरीजों के ब्लड और अन्य सैंपल लिए जाएंगे। लोगों तक जरूरी दवाएं भी ड्रोन से पहुंचाई जाएंगी। जनवरी से इस योजना को शुरू किया जा रहा है। हालांकि हिमाचल में इसका ट्रायल भी हो चुका है। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने भी इस योजना को जल्द शुरू करने के निर्देश दिए हैं। चंबा, लाहौल स्पीति, डोडरा क्वार, बड़ा भंगाल जैसे दुर्गम क्षेत्रों में पैरामेडिकल स्टाफ मरीजों के सैंपल जुटाएगा और इन्हें ड्रोन के माध्यम से जांच के लिए सामुदायिक और आदर्श अस्पतालों की प्रयोगशाला में भेजेगा। सैंपल की रिपोर्ट ऑनलाइन भेजी जाएगी। इसके बाद डाॅक्टर दुर्गम क्षेत्रों में मरीजों का उपचार करेगा। अगर मरीज गंभीर बीमारी से ग्रसित हो तो ऐसी स्थिति में उन्हें मेडिकल कॉलेज या फिर आदर्श अस्पताल में उपचार कराने के लिए भेजेगा। बर्फबारी के चलते भी पर्वतीय क्षेत्रों में लोग स्वास्थ्य सुविधा के लिए अस्पतालों तक नहीं पहुंच पाते हैं। ड्रोन के जरिये लोगों के पास के स्वास्थ्य केंद्रों में जरूरी दवाएं पहुंचाने और सैंपल उठाने की व्यवस्था की जाएगी। प्रदेश सरकार ने हिमाचल के स्वास्थ्य केंद्रों में स्टाफ की तैनाती करनी शुरू की है। हर स्वास्थ्य केंद्र में एक डाॅॅक्टर, एक फार्मासिस्ट, तीन बिस्तर लगाने का फैसला लिया है। इसके साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में 6 डाॅक्टर और अन्य पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती की जा रही है। इसके बाद सैंपल एकत्र कर उन्हें मेडिकल कॉलेज, जोनल अस्पताल व आदर्श अस्पतालों की प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा जाना है। स्वास्थ्य सचिव एम, सुधा ने कहा कि हिमाचल में स्वास्थ्य सुविधा को सुदृढ़ किया जा रहा है। ड्रोन के माध्यम से सैंपल उठाए जाएंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 05, 2025, 19:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




हिमाचल प्रदेश: ड्रोन से भेजे जाएंगे मरीजों के सैंपल, इन क्षेत्रों से होगी शुरुआत; CM सुक्खू ने दिए ये निर्देश #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #HimachalDroneMedicalSamples #DroneDeliveryPatientSamplesHp #ChambaLahaulDroneHealthService #HimachalDroneMedicineRemoteAreas #CmSukhuDroneSampleInstructions #DodraKwarDroneMedicalDelivery #HimachalDroneHealthcare2025 #SubahSamachar