शर्मनाक करतूत: निजी अस्पताल में मौत, लावारिश की तरह सरकारी में लाश फेंक गए कर्मी; सीसीटीवी से सच्चाई उजागर

राजधानी लखनऊ में कृष्णानगर स्थित एक निजी अस्पताल में सोमवार की सुबह मरीज की मौत हो गई। इसके बाद कर्मचारी शव को एंबुलेंस से लेकर सरकारी अस्पताल पहुंचे, वहां इमरजेंसी में छोड़कर भाग गए। वहां लाश कई घंटे तक लावारिस पड़ी रही। बाद में अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। सरोजनी नगर के रहने वाले कर्मवीर सिंह (37) सोमवार की सुबह काम पर जाने के लिए घर से निकले थे। मगर, रास्ते में उनकी तबीयत खराब हो गई। इस पर वह खुद ही इलाज के लिए करीब 8 बजे एसकेडी अस्पताल पहुंचे। वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। निजी अस्पताल ने परिजनों को इसकी जानकारी देने के बजाय मौत को छिपाने की कोशिश की। शव को एंबुलेंस से लोकबंधु अस्पताल भेज दिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 09, 2025, 09:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




शर्मनाक करतूत: निजी अस्पताल में मौत, लावारिश की तरह सरकारी में लाश फेंक गए कर्मी; सीसीटीवी से सच्चाई उजागर #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #LucknowPrivateHospitalCase #HospitalNegligence #UnattendedDeadBody #SubahSamachar