वाद विवाद प्रतियोगिता में धैर्य और त्रिवेणी प्रथम
मेरठ। केएल इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने रोटरी क्लब साकेत की ओर से आयोजित 22वीं अंतर विद्यालयी अंग्रेजी वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता का विषय ऑनलाइन एजुकेशन इज बेटर देन ट्रेडिशनल क्लासरूम लर्निंग रहा। इसमें 12 विद्यालयों के प्रतिभागियों ने विषय के पक्ष एवं विपक्ष में अपने विचार व्यक्त किए। कक्षा 12 के धैर्य चहल ने पक्ष में और कक्षा 11 की त्रिवेणी दत्ता ने विपक्ष में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त कर ट्रॉफी व सर्टिफिकेट जीते। विद्यालय प्रबंधन एवं प्रधानाचार्य सुधांशु शेखर ने प्रशंसा व्यक्त की। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 29, 2025, 19:43 IST
वाद विवाद प्रतियोगिता में धैर्य और त्रिवेणी प्रथम #PatienceAndTriveniFirstInDebateCompetition #SubahSamachar