Kasganj: वर्षों से पटियाली को रोडवेज बस स्टैंड का है इंतजार, यात्री होते हैं परेशान

कासगंज के पटियाली में हजरत अमीर खुसरो की सरजमीं के लोग रोडवेज बस स्टैंड के लिए तरस रहे हैं। उनका कहना है कि पता नहीं कब पटियाली में बस स्टैंड बनेगा और लोगों को बस स्टैंड सेवा का लाभ मिल पाएगा। लोगों ने जनप्रतिनिधियों और प्रशासन पर उदासीनता का आरोप लगाया है। कस्बे के लोगों ने कहा कि पटियाली में बस स्टैंड का होना जरूरी है। गंजडुंडवारा, सिढ़पुरा और पटियाली ब्लॉक होने से तीन ब्लॉक क्षेत्र की तहसील के लोगों का कहना है कि जिला मुख्यालय, व्यापारिक कार्यों और अन्य कार्यों से बाहर आना जाना लगा रहता है। लेकिन बस स्टैंड न होने से काफी परेशानी होती है। रोडवेज बस यदि कस्बा में आती भी हैं तो पता ही नहीं चल पाता। बस के इंतजार में यात्री इधर-उधर भटकते हैं। जनप्रतिनिधियों ने इस ओर ध्यान नही दिया नगर व क्षेत्रवासियों ने मौजूदा सरकार जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों से नगर में रोडवेज बस स्टॉप बनवाने की मांग की है। मांग करने वालों में सुनील कश्यप, ख़ालिद पहलवान, सतेंद्र पांडेय, शान मुहम्मद मंसूरी, महिपाल शाक्य, राम निवास कश्यप, डॉक्टर इजहार हुसैन, मारूफकुरैशी आदि शामिल हैं। डॉ. अमित कुमार मिश्रा ने कहा कि क्षेत्रवासियों को रोड़वेज बसों के आवागमन न होने से डग्गामार वाहनों से ही आना और जाना पड़ता है। डॉ. शिव प्रताप सिंह ने कहा कि नगर में रोडवेज बस स्टैंड न होने से बसों का कोई समय नही है। नगर व क्षेत्रवासियों को बाहर आने और जाने में बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। वीरेंद्र कुमार गुप्ता ने कहा कि जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों को नगर के विकास पर ध्यान देना चाहिए। यह ऐतिहासिक क्षेत्र है। जनपद की सबसे बड़ी तहसील है। मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। नगर में रोडवेज बस स्टैंड का होना बहुत जरूरी है। व्यापारी श्याम किशन गुप्ता ने कहा कि रोडवेज बस स्टैंड होने से रोडवेज बसों की संख्या बढ़ेगी। आने और जाने का साधन अच्छा होगा तो व्यापार भी बढ़ेगा और विकास भी होगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 12, 2023, 16:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kasganj: वर्षों से पटियाली को रोडवेज बस स्टैंड का है इंतजार, यात्री होते हैं परेशान #CityStates #Kasganj #Agra #KasganjBusStand #SubahSamachar