Pathankot: पीडब्ल्यूएस ने शानदार जीत के साथ अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब किया अपने नाम

प्रताप वर्ल्ड स्कूल पठानकोट के खिलाड़ियों ने अंडर-19 जिला क्रिकेट टूर्नामेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया। फाइनल मुकाबले में प्रताप वर्ल्ड स्कूल ने आर्या बॉयज पर प्रभावशाली जीत दर्ज की। निदेशक सन्नी महाजन व जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि यह अंडर-19 जिला क्रिकेट टूर्नामेंट जिला शिक्षा विभाग पठानकोट द्वारा आयोजित किया गया था, जिसमें कुल 16 टीमों ने भाग लिया। यह रोमांचक टूर्नामेंट 7 दिनों तक चला और इसमें जिले भर के उभरते क्रिकेट खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। पीडब्ल्यूएस की टीम ने 15 ओवर में 234 रन बनाकर केवल 4 विकेट खोए। लक्षय ने 31 गेंदों में 70 रन, अहराज (कप्तान) ने 21 गेंदों में 53 रन की आतिशी पारी खेली, जबकि राजा वसीम ने 11 गेंदों में तेज 22 रन बनाए और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। जवाब में आर्या बॉयज की टीम 127 रनों पर ऑल आउट हो गई और प्रताप वर्ल्ड स्कूल ने शानदार जीत दर्ज की। कहा कि टीम का मार्गदर्शन कोच अशरफ और कोच गुरविंदर ने किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 05, 2025, 12:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Pathankot: पीडब्ल्यूएस ने शानदार जीत के साथ अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब किया अपने नाम #CityStates #Punjab #PathankotSchool #PartapWorldSchool #Under-19CricketTournament #SubahSamachar