Pathaan: ग्वालियर में पठान का शो शुरू होने से पहले बंद, बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, रैली निकाली

शाहरुख खान की फिल्म पठान देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म को लेकर देश के कई शहरों में विरोध किया जा रहा है। मध्यप्रदेश का भोपाल, इंदौर ग्वालियर और बड़वानी में भी विरोध किया जा रहा है। ग्वालियर में फिल्म पठान के पहले शो से पहले ही बजरंग दल के कार्यकर्ता पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया। सैकड़ों की संख्या में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं रैली के रूप में डीडी मॉल पहुंचे, जहां थियेटर में पठान न चलने देने की चेतावनी दी। बता दें, पूरे मध्यप्रदेश में फिल्म पठान का विरोध देखने को मिल रहा है। ग्वालियर शहर के फूलबाग चौराहे पर स्थित डी डी मॉल में फिल्म पठान का शो 11:00 बजे से शुरू होना था, लेकिन फिल्म पठान का पहला शो शुरू होने से पहले कि बजरंग दल के कार्यकर्ता थियेटर पर पहुंच गए और उन्होंने जमकर नारेबाजी की, जय श्रीराम के नारे भी लगाए। सूचना मिलने के बाद भारी संख्या में पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया है। बजरंग दल के जिला मंत्री राजू गोस्वामी का कहना है कि फिल्म पठान देश विरोधी फिल्म है और इस फिल्म में षड्यंत्र के तहत हिंदू और भगवा को बदनाम करने की साजिश की गई है। पहले भी इस फिल्म को रिलीज न करने के लिए चेतावनी दी थी, लेकिन इसके बावजूद फिल्म को रिलीज किया जा रहा है। यही कारण है कि आज पूरे देश में इस फिल्म को विरोध झेलना पड़ रहा है। वहीं, ग्वालियर में इस फिल्म को किसी भी थियेटर में नहीं चलने दिया जाएगा। सभी हिंदूवादी संगठन ने ऐलान किया है कि इस फिल्म को किसी भी थियेटर में नहीं चलने दिया जाएगा, क्योंकि इस फिल्म में जानबूझकर हिंदू और भगवाधारी को अपमानित किया है। वहीं, इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक अमित सांघी का कहना है कि सभी थियेटरों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है साथ ही विरोध प्रदर्शन को देखते हुए हर चौराहे पर थियेटर, मॉल पर पुलिस बल तैनात किया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 25, 2023, 12:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Pathaan: ग्वालियर में पठान का शो शुरू होने से पहले बंद, बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, रैली निकाली #CityStates #Entertainment #Gwalior #MadhyaPradesh #MpNewsInHindi #MpNewsHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdateInHindi #MpNewsUpdate #MpLiveNewsInHindiUpdate #MpLiveNewsTodayInHindi #MpNews #SubahSamachar