IPL 2026: सनराइजर्स हैदराबाद ने कप्तानी में नहीं किया बदलाव, लगातार तीसरे सत्र में कमिंस ही संभालेंगे कमान
ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी तेज गेंदबाज पैट कमिंस लगातार तीसरे सीजन आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की कमान संभालेंगे। सनराइजर्स ने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर इस बात की पुष्टि कर दी है। कमिंस चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ पर्थ में होने वाले एशेज सीरीज के पहले मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। हालांकि, उनके ब्रिसबेन में होने वाले दूसरे मैच तक फिट होने की उम्मीद है। कमिंस केकेआर-दिल्ली के लिए खेल चुके हैं स्टीव स्मिथ 21 नवंबर से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाले पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करेंगे। ब्रिसबेन में दूसरा टेस्ट चार दिसंबर से शुरू होगा। कमिंस ने 2024 में दक्षिण अफ्रीका के एडेन मार्करम से सनराइजर्स की कप्तानी संभाली थी जब विश्व टेस्ट चैंपियनशिप और 2023 के 50 ओवर के विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया की सफलता के बाद 2024 की आईपीएल खिलाड़ियों की नीलामी में फ्रेंचाइजी ने 20.50 करोड़ रुपये में खरीदा था। कमिंस इससे पहले आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल चुके हैं। P.S. 𝘞𝘦 𝘢𝘭𝘭 𝘨𝘰𝘯𝘯𝘢 𝘭𝘰𝘷𝘦 𝘵𝘩𝘪𝘴 😉🧡Pat Cummins | #PlayWithFire pic.twitter.com/r4gtlypAY9mdash; SunRisers Hyderabad (@SunRisers) November 17, 2025 सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2026 के लिए होने वाली मिनी नीलामी से पहले खिलाड़ियों को रिटेन और रिलीज करने की सूची जारी की थी। सनराइजर्स ने कमिंस को बरकरार रखा था और अब उनकी कप्तानी भी बरकरार है। सनराइजर्स हैदराबाद के रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की सूची: रिटेन: ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, अनिकेत वर्मा, आर समरन, ईशान किशन, हेनरिच क्लासेन, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्ष दुबे, कामिंदु मेंडिस, हर्षल पटेल, ब्राइडन कार्स, पैट कमिंस, जयदेव उनादकट, ईशान मलिंगा, जीशान अंसारी। रिलीज: अभिनव मनोहर, अर्थव ताइडे, सचिन बेबी, मोहम्मद शमी (ट्रेड), वियान मुल्डर, सिमरजीत सिंह, राहुल चाहर, एडम जांपा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 17, 2025, 20:15 IST
IPL 2026: सनराइजर्स हैदराबाद ने कप्तानी में नहीं किया बदलाव, लगातार तीसरे सत्र में कमिंस ही संभालेंगे कमान #CricketNews #National #PatCummins #SunrisersHyderabad #Ipl2026 #SrhCaptain #SubahSamachar
