वेटिंग खत्म: चंडीगढ़ में पासपोर्ट आवेदन के दूसरे दिन का मिलेगा एप्वाइंटमेंट, 14 दिन में होगा जारी

चंडीगढ़ में अब पासपोर्ट से वेटिंग एकदम खत्म हो गई है। पासपोर्ट के लिए आवेदन करने वालों को दूसरे दिन का ही एप्वाइंटमेंट मिल रहा है। पुलिस वेरीफिकेशन के बाद 13-15 दिन के भीतर पासपोर्ट मिलेगा। रीजनल पासपोर्ट कार्यालय चंडीगढ़ द्वारा वेटिंग की स्थिति एकदम खत्म कर दी गई है। जिससे दूर दराज से पासपोर्ट बनवाने के लिए आने वालों की समस्या खत्म हो गई है। हां, डाक्यूमेंट की स्क्रुटनी में त्रुटि या कोई अन्य गड़बड़ी की अवस्था में यह समय बढ़ सकता है। रीजनल पासपोर्ट कार्यालय चंडीगढ़ द्वारा यह बदलाव किया गया है। रीजनल पासपोर्ट कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार आरपीओ चंडीगढ़ के अंतर्गत पंजाब के ग्यारह जिले, हरियाणा के 13 जिले और केंद्र शासित प्रदेश आते हैं। जिसमें पासपोर्ट आवेदकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। यदि आंकड़ों को देखें तो यह संख्या आठ लाख तक पहुंच रही है। ऐसी स्थिति में एप्वाइंटमेंट की स्थिति को बेहतर करने के लिए काउंटरों की संख्या में भी वृद्धि कर दी गई। जिससे कि ज्यादा लोगों को एप्वाइंटमेंट मिल सके। पुलिस वेरिफिकेशन भी हुआ बेहतर पासपोर्ट के लिए होने वाले पुलिस वेरीफिकेशन में भी अब बदलाव कर दिया गया है। इसके अंतर्गत संबंधित थानों द्वारा अप्लीकेशन पहुंचने के बाद तीन से चार दिन के भीतर वेरीफिकेशन के प्रोसेस पूरा हो जाता है। दूर दराज के इलाकों से पुलिस वेरीफिकेशन में तेजी लाने पर विचार विमर्श किया जा रहा है। 31 मार्च 2024 तक-8,42,375 आवेदन स्वीकृत 2023 (दिसंबर तक): 8 लाख से अधिक आवेदन 2022: 7,38,349 आवेदन स्वीकृत किए गए 2021: 4,90,578 आवेदन स्वीकृत किए गए 2019: 6,76,359 आवेदन स्वीकृत किए गए

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 24, 2025, 08:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




वेटिंग खत्म: चंडीगढ़ में पासपोर्ट आवेदन के दूसरे दिन का मिलेगा एप्वाइंटमेंट, 14 दिन में होगा जारी #CityStates #Chandigarh #ChandigarhPassportOffice #PassportApplication #SubahSamachar