Air India: उलानबटार में फंसे यात्रियों की घर वापसी, एअर इंडिया की विशेष उड़ान से सभी सुरक्षित दिल्ली पहुंचे
एअर इंडिया ने बुधवार सुबह उलानबटार से 228 यात्रियों को सुरक्षित दिल्ली पहुंचाया, जो पिछले दो दिनों से मंगोलिया की राजधानी में फंसे हुए थे। ये सभी यात्री सैन फ्रांसिस्को से दिल्ली आ रही फ्लाइट में सवार थे, जिसे सोमवार को तकनीकी खराबी के कारण मंगोलिया में आपात तौर पर उतारना पड़ा था। ये भी पढ़ें:China:चीन से बढ़ते पाइप आयात पर भारतीय उद्योग की चेतावनी, डंपिंग और सुरक्षा खतरे को लेकर जताई चिंता राहत उड़ान बोइंग 787 ड्रीमलाइनर से संचालित की गई एक अधिकारी ने बताया कि उलानबटोर से यात्रियों को लेकर एअर इंडिया का राहत विमान बुधवार सुबह करीब 8:24 बजे राष्ट्रीय राजधानी पहुंचा। राहत उड़ान बोइंग 787 ड्रीमलाइनर से संचालित की गई। राहत उड़ान संख्या AI183 ने मंगलवार दोपहर उलानबटोर के लिए उड़ान भरी थी। एक सूत्र ने सोमवार को बताया कि बोइंग 777 विमान में 228 यात्री और 17 चालक दल के सदस्य सहित 245 लोग सवार थे, जिसे उलानबटोर की ओर मोड़ दिया गया। तकनीकी समस्या के कारण उलानबटोर उतरा था विमान सोमवार को टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयरलाइन ने कहा कि सैन फ्रांसिस्को से कोलकाता होते हुए दिल्ली जा रही एआई174 को उलानबटोर में एहतियातन उतारा गया, क्योंकि उड़ान के चालक दल को रास्ते में तकनीकी समस्या का संदेह था। उड़ान संचालित करने वाला बोइंग 777 विमान उलानबटार में सुरक्षित उतर गया था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 05, 2025, 10:17 IST
Air India: उलानबटार में फंसे यात्रियों की घर वापसी, एअर इंडिया की विशेष उड़ान से सभी सुरक्षित दिल्ली पहुंचे #BusinessDiary #National #AirIndia #Ulaanbaatar #AnFrancisco-delhiFlight #ReliefFlight #Boeing787Dreamliner #Passengers #SubahSamachar
