Peru: पेरू में भीषण सड़क हादसा; यात्री बस खाई में गिरी, कम से कम 37 लोगों की मौत
दक्षिणी पेरू में बुधवार को एक यात्री बस एक अन्य वाहन से टकराने के बाद 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई, जिसमें कम से कम 37 लोगों की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हो गए। स्थानीय रेडियो आरपीपी को एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि बस एक पिकअप ट्रक से टकरा गई और एक मोड़ पर सड़क से उतरकर 200 मीटर (650 फीट से ज़्यादा) नीचे ओकोना नदी के किनारे जा गिरी। बस दक्षिणी पेरू के एक खनन क्षेत्र चाला शहर से रवाना हुई थी और अरेक्विपा शहर जा रही थी। पेरू में जानलेवा बस दुर्घटनाएं असामान्य नहीं हैं। अगस्त में एक बस हाईवे पर पलट गई थी और 10 लोगों की मौत हो गई। जुलाई में लीमा से पेरू के अमेजन क्षेत्र जा रही एक और बस पलट गई, जिसमें कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई थी और 48 घायल हो गए थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 12, 2025, 21:11 IST
Peru: पेरू में भीषण सड़क हादसा; यात्री बस खाई में गिरी, कम से कम 37 लोगों की मौत #World #International #Peru #Accident #SubahSamachar
