Parveen Babi: अमिताभ संग बनी हिट जोड़ी, 2 फिल्मों में बयां हुई प्यार की कहानी; क्यों हुईं गुमनाम मौत का शिकार?

दो दिन तक अखबार और घर का सामान दरवाजे पर ही पड़ा रहा, किसी ने दो दिन तक घर का दरवाजा नहीं खोला। सोसायटी के सेक्रटी को संदेह हुआ कि कुछ दिक्कत है। पुलिस को फोन किया गया। घर का दरवाजा खोला गया, सामने का नजारा विचलित करने वाला था, बॉलीवुड की सबसे मशहूर और सुंदर अदाकारा मृत पड़ी थीं। नाम था, परवीन बॉबी। 70 और 80 के दशक में बॉलीवुड पर राज करने वाली परवीन बॉबी को एक गुमनाम मौत मिली। आखिर बॉलीवुड की सबसे चर्चित और अपने समय की सबसे बोल्ड एक्ट्रेस की ऐसी नियति कैसे हुई परवीन बॉबी की 21वीं पुण्यतिथि (20 जनवरी 2005) पर जानिए, उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें। नवाब परिवार से था ताल्लुक परवीन बॉबी किसी सामान्य परिवार से नहीं आती थीं, उनका संबंध एक नवाब परिवार से था। पिता वली मोहम्मद खान बॉबी जूनागढ़ के आखिरी नवाब थे। परवीन बॉबी का जन्म अपने माता-पिता की शादी के 14 साल बाद हुआ। 4 अप्रैल 1954 को जूनागढ़ के सौराष्ट्र (अब गुजरात में) के शाही परिवार में वह जन्मी थीं। 54 कमरों की हवेली में उनका लालन-पालन हुआ। पढ़ाई भी सेंट जेवियर्स जैसे नामी कॉलेज से हुईं। पढ़ाई के बाद परवीन बॉबी ने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआती की। परवीन का मॉडलिंग करियर 1971 में शुरू हुआ, यही एक फिल्ममेकर की नजर उन पर पड़ी और फिल्मी सफर की कहानी शुरू हुई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 19, 2026, 22:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Parveen Babi: अमिताभ संग बनी हिट जोड़ी, 2 फिल्मों में बयां हुई प्यार की कहानी; क्यों हुईं गुमनाम मौत का शिकार? #Bollywood #ParveenBabi #ParveenBabiDeathAnniversary #ParveenBabiBollywoodFamousActress #ParveenBabiCareer #ParveenBabiLife #ParveenBabiKnownUnknowFacts #ParveenBabiLoveLife #ParveenBabiHitBollywoodMovies #SubahSamachar