Una News: अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा देकर उत्साहित दिखे प्रतिभागी

परीक्षा में शामिल होने के लिए जिलेभर से 99 विद्यार्थियों ने लिया भागपरीक्षा स्थल पर सुबह 10 बजे से ही उमड़ने लग गई थी विद्यार्थियों की भीडसंवाद न्यूज एजेंसीऊना। राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय ऊना में रविवार को अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा 2025 का आयोजन किया गया। सुबह 11:00 बजे शुरू हुई इस डेढ़ घंटे की परीक्षा में जिलेभर के विभिन्न कोनों से 99 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। परीक्षा में शामिल होने से पहले सुबह 10:00 बजे से ही परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों की भीड़ लगी थी। छात्रवृत्ति की परीक्षा देने के लिए विद्यार्थियों में खासा उत्साह देखा गया। परीक्षा के आयोजन से पहले केंद्र में तैनात प्रोफेसर श्यामलाल और उनकी अन्य सहयोगी टीम ने बच्चों का मार्गदर्शन करते हुए प्रश्न पत्र और आंसर शीट के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी और क्रमानुसार विद्यार्थियों को परीक्षा स्थल में बैठाया था। इसके बाद 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं के लिए आयोजित इस छात्रवृत्ति परीक्षा में भाग लेने आए विद्यार्थियों को प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका वितरित की गई। प्राचार्य डॉ. मीता शर्मा का कहना है कि अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से आयोजित छात्रवृत्ति परीक्षा से पढ़ने-लिखने वाले विद्यार्थियों को अवसर मिलता है, जो उन्हें अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए कारगर सिद्ध होता है। इस तरह के आयोजनों से बच्चों को सीखने के साथ ही मनोबल भी बढ़ता है। बाक्सदसवीं कक्षा की छात्रा प्रियांशी का कहना है कि परीक्षा में 100 अंक के प्रश्न पूछे गए थे। जिसमें हिंदी, अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान और साइंस विषय शामिल थे। परीक्षा देकर अच्छा लगा और सीखने को भी नया मिला। दसवीं कक्षा की छात्रा रजनी बाला का कहना है कि वह पहली बार इस तरह की परीक्षा में शामिल होने के लिए आई हैं। परीक्षा पेपर बहुत अच्छा आया। सभी प्रश्न किए और पेपर देखकर खासी उत्साहित हूं। बाक्सवॉलीबॉल क्षेत्र से 11वीं कक्षा की छात्रा जसप्रीत कौर का कहना है कि छात्रवृत्ति की परीक्षा में शामिल होकर बहुत अच्छा लगा और परीक्षा में पढ़े प्रश्न आए थे। पेपर बहुत आसान रहा। परीक्षा को लेकर जो मन में तनाव था, पेपर देखकर दूर हुआ। बाक्स12वीं कक्षा के छात्र विवेक कुमार का कहना है कि छात्रवृत्ति परीक्षा देकर बहुत कुछ सीखने को मिला और ऐसे कार्यक्रम नियमित तौर होने चाहिए। जिससे बच्चों के मनोबल में वृद्धि होती है और परीक्षाओं के नाम पर जाे भय होता है, वह भी दूर होता है। बाक्सजारला कोईडी क्षेत्र के छात्र सुमित कुमार का कहना है कि परीक्षा के दौरान पेपर बहुत कठिन आया था। कुछ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रश्न पूछे गए थे। बाकी प्रश्न भी विषय के पूरक नहीं थे। लेकिन, परीक्षा देकर काफी उत्साह बढ़ा और आगे चलकर अन्य परीक्षाओं में शामिल होने के लिए तैयारी करने का और अवसर मिलेगा। प्रणव चौधरी का कहना है कि छात्रवृत्ति लेकर में शामिल होने से पहले बहुत तनाव में था कि कैसा और किस स्तर का पेपर आएगा। लेकिन, जब पेपर दिया तो विषयवार ही सवाल किए गए थे। परीक्षा देकर तनाव मुक्त महसूस किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 09, 2025, 19:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा देकर उत्साहित दिखे प्रतिभागी #ParticipantsLookedExcitedAfterTakingTheAtulMaheshwariScholarshipExam #SubahSamachar