Parshuram Jayanti 2025: परशुराम जयंती शुभ योग, पूजा विधि और इससे जुड़ी खास मान्यताएं

Parshuram Jayanti 2025: हर साल वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को भगवान विष्णु के छठे अवतार, परशुराम जी की जयंती मनाई जाती है। इस वर्ष परशुराम जयंती 29 अप्रैल 2025 को पड़ेगी। पंचांग के अनुसार, तृतीया तिथि 29 अप्रैल को शाम 05:31 बजे शुरू होगी और 30 अप्रैल को दोपहर 2 बजकर 12 मिनट पर समाप्त होगी। चूंकि भगवान परशुराम का जन्म प्रदोष काल में हुआ था, इसलिए जयंती 29 अप्रैल को ही मनाई जाएगी। आइए जानते हैं इस दिन कौन-कौन से शुभ योग बन रहे हैं और पूजा की विधि क्या रहेगी। इसके अलावा कुछ खास मान्यताओं के बारे में जानेंगे। Akshaya Tritiya 2025:अक्षय तृतीया पर किस चीजों का दान करने से मिलता है कौन सा पुण्यफल Akshaya Tritiya 2025:अक्षय तृतीया पर मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए क्या करें, सुख-समृद्धि का अबूझ योग Akshaya Tritiya 2025:अक्षय तृतीया पर अपनी राशियों के अनुसार करें इन चीजों का दान और खरीदारी, मिलेंगे शुभ फल

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 28, 2025, 12:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Parshuram Jayanti 2025: परशुराम जयंती शुभ योग, पूजा विधि और इससे जुड़ी खास मान्यताएं #Festivals #National #Predictions #ParashuramaJayantiDate #SignificanceOfParashuramaJayanti #ParshuramJayanti2025 #SubahSamachar