Bareilly News: परसाखेड़ा आवासीय योजना 14 साल बाद ले रही आकार

बरेली/सीबीगंज। आवास विकास परिषद की परसाखेड़ा आवासीय योजना आखिरकार 14 साल बाद आकार लेने लगी है। लैंड पूलिंग स्कीम के तहत जमीन मुहैया कराने वाले किसानों की जमीन पर सड़क बनाने के लिए नापजोख की जा रही है। 25 किसानों के खसरा में भिन्नता मिली है। अब शिविर लगाकर इसका निस्तारण किया जाएगा।आवास विकास परिषद 561 हेक्टेयर जमीन पर परसाखेड़ा आवासीय योजना को विकसित कर रहा है। इसकी शुरुआत धंतिया और ट्यूलिया गांव की जमीन पर बनाए गए चार सेक्टरों से हो गई है। इसमें सड़क निर्माण के लिए अधिकारियों ने जमीन की पैमाइश कर निशान लगाए हैं। योजना में ट्यूलिया, धंतिया समेत हमीरपुर, मिलक इमामगंज, फरीदपुर रामचरण, बल्लिया की जमीनों को भी शामिल किया जाना है। यहां लैंड पूलिंग स्कीम के तहत जमीन देने वाले किसानों को भी प्लॉट आवंटित होंगे। इसके बाद योजना का विस्तार किया जाएगा। आईएमए सभागार में होगा आपत्तियों का निस्तारण : आवास विकास परिषद के अधिकारियों के मुताबिक, 25 आपत्तियों के निस्तारण के लिए कमेटी गठित की गई है। पांच जनवरी को आईएमए सभागार में शिविर लगाकर किसानों की समस्या का निस्तारण किया जाएगा। इसको लेकर आवास विकास परिषद ने संबंधित किसानों को नोटिस भी जारी किया है। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 29, 2025, 02:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: परसाखेड़ा आवासीय योजना 14 साल बाद ले रही आकार #ParsakhedaHousingSchemeTakingShapeAfter14Years #SubahSamachar