गैंगस्टर का कत्ल: पैरी हत्याकांड का सिद्धू मूसेवाला से कनेक्शन... क्रेटा पर रिटायर्ड फौजी की कार का था नंबर
चंडीगढ़ सेक्टर-26 में इंद्रप्रीत उर्फ पैरी की हत्या की जांच अब पंजाब के मानसा जिले के गांव मूसा तक पहुंच गई है। यह गांव दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला का है। चंडीगढ़ क्राइम ब्रांच को जांच के दौरान बड़ा सुराग मिला है। वारदात में इस्तेमाल की गई क्रेटा कार का नंबर मूसा गांव के एक रिटायर्ड फौजी के नाम पर दर्ज था। पूछताछ में फौजी ने कहा कि असली क्रेटा उसके पास ही है। चोरी नहीं हुई। नंबर प्लेट की बारीकी से जांच में पता चला कि शूटर्स चोरी की क्रेटा पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर आए थे। कार को वैध दिखाने के लिए उसी नंबर का चेसिस नंबर भी गुदवाया था। क्रेटा राजस्थान के कोटा से चोरी हुई थी। पुलिस अब उस गैंग की तलाश में है जिसने चोरी की गाड़ी को फर्जी पहचान के साथ शूटरों तक पहुंचाया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 06, 2025, 12:10 IST
गैंगस्टर का कत्ल: पैरी हत्याकांड का सिद्धू मूसेवाला से कनेक्शन... क्रेटा पर रिटायर्ड फौजी की कार का था नंबर #CityStates #Chandigarh #Chandigarh-haryana #LawrenceBishnoi #ChandigarhMurder #SubahSamachar
