Barnala News: जिला योजना बोर्ड के चेयरमैन की कुर्सी पर भंगू की ताजपोशी, सांसद मीत हेयर ने दी बधाई
बरनाला विधानसभा की पिछले समय हुए उपचुनाव के दौरान जिला योजना बोर्ड के अध्यक्ष गुरदीप सिंह बाठ जो पार्टी से टिकट की मांग को लेकर पार्टी से बागी होकर आजाद चुनाव लड़ने के कारण जिला योजना बोर्ड के चेयरमैन की कुर्सी पिछले तकरीबन एक साल से खाली पड़ी थी। उस पर बरनाला जिला प्रधान परमिंदर सिंह भंगू को एक नई जिम्मेदारी देते जिला योजना बोर्ड का नव नियुक्त अध्यक्ष बनाया गया। उनकी ताजपोशी करने के लिए सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर पहुंचे। उन्होंने बधाई देते कहा कि आम आदमी पार्टी की तरफ से बड़ी जिम्मेदारी दी गई। परमिंदर सिंह भंगू पार्टी का वफादार सिपाही हैं। शुरू से ही पार्टी के लिए मेहनत कर रहे हैं और उम्मीद है कि वह जिला बरनाला के विकास के लिए भी अच्छे काम करते रहेंगे। नव नियुक्त चेयरमैनशिप परविंदर सिंह भंगू ने आम आदमी पार्टी हाईकमान मुख्यमंत्री पंजाब और सभी सीनियर लीडरशिप का धन्यवाद करते कहा कि वह पूरी निष्ठावान से इस कुर्सी पर काम करेंगे।पूर्व जिला योजना बोर्ड चेयरमैन गुरदीप सिंह बाठ पार्टी से बागी हो कर बरनाला के उप चुनाव में टिकट के दावेदारी को लेकर पार्टी को अलविदा कह गया था। इसके चलते पिछले एक साल से जिला योजना बोर्ड के चेयरमैन की कुर्सी खाली पड़ी थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 28, 2025, 17:01 IST
Barnala News: जिला योजना बोर्ड के चेयरमैन की कुर्सी पर भंगू की ताजपोशी, सांसद मीत हेयर ने दी बधाई #CityStates #Ludhiana #Barnala #DistrictPlanningBoard #Punjab #SubahSamachar
