UP News: कभी था छोटा सा मैदान, अब यहां चीन, थाईलैंड जैसे देशों से आ रहे मेडल; सुमन-नैना ने बढ़ाया मान

Parmanandpur Mini Stadium Varanasi: काशी का परमानंदपुर मिनी स्टेडियम एक समय गांव का छोटा सा मैदान कहा जाता था। आज यहां प्रैक्टिस करने वालीं मजदूर-किसानों की बेटियां चीन, थाईलैंड, बहरीन, उज्बेकिस्तान जैसे देशों में खेलकर भारत को मेडल दिला रहीं हैं। यहां से कई अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी निकल चुके हैं। यहां चार दिन पहले ही थाईलैंड हैंडबॉल गेम में सिल्वर मेडल जीत चुकीं सुमन यादव 28 नवंबर के बाद बनारस लौटेंगी। अभी वह थाईलैंड में आईएचएफ एशिया कप ट्रॉफी में हिस्सेदारी कर रही हैं। ये गेम दो भाग में 17 से 22 नवंबर और 24 से 28 नवंबर के बीच होगा। सुमन के अलावा यहां से प्रैक्टिस कर निकलीं नैना यादव ने चीन में मोस्ट वेल्यूबल प्लेयर का खिताब जीता। चीन और थाईलैंड में उनको भारतीय टीम का उप कप्तान भी बनाया गया है और वह बहरीन तक खेलने पहुंची हैं। इसी मैदान से प्रैक्टिस कर निकलीं कोमल राजभर ने भी इसी साल उज्बेकिस्तान और चीन में आयोजित अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। यहां पर प्रैक्टिस कराने वालों का दावा है कि यह यूपी का इकलौता ग्राउंड है जहां से तीन इंटरनेशनल हैंडबॉल खिलाड़ी निकले हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 27, 2025, 22:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP News: कभी था छोटा सा मैदान, अब यहां चीन, थाईलैंड जैसे देशों से आ रहे मेडल; सुमन-नैना ने बढ़ाया मान #CityStates #Varanasi #KhelSamachar #SportsNews #VaranasiNews #LatestNews #SubahSamachar