Parliament LIVE: आज से शीतकालीन सत्र का अंतिम हफ्ता, लोकसभा में 11 बजे प्रश्नकाल, राज्यसभा में भी कई अहम काम
आज से संसद के शीतकालीन सत्र का अंतिम हफ्ता शुरू हो रहा है। लोकसभा में 11 बजे प्रश्नकाल शुरू होगा। राज्यसभा में भी कई अहम विधायी काम सूचीबद्ध हैं। दोनों सदनों में कई सांसदों ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और राज्यसभा के सभापति सीपी राधाकृष्णन को कार्यस्थगन प्रस्ताव का नोटिस देकर लोकहित से जुड़े मुद्दे पर तत्काल चर्चा कराने की मांग की है। इसी बीच सरकार की नजर सत्र के समापन से पहले अहम विधेयकों को पारित कराने पर टिकी है। बता दें कि बीते सप्ताह की कार्यवाही के दौरान दोनों सदनों में दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण की गंभीरता, विमानन क्षेत्र में इंडिगो परिचालन संकट के अलावा कई अहम मुद्दों पर सरकार से तीखे सवाल पूछे गए। लोकसभा में खुद विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आरोप-प्रत्यारोप की सियासत से ऊपर उठते हुए प्रदूषण के मुद्दे पर चर्चा और इसके समाधान का आह्वान किया था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 15, 2025, 09:40 IST
Parliament LIVE: आज से शीतकालीन सत्र का अंतिम हफ्ता, लोकसभा में 11 बजे प्रश्नकाल, राज्यसभा में भी कई अहम काम #IndiaNews #National #SubahSamachar
