Parliament LIVE: संसद की कार्यवाही शुरू, राज्यसभा में चुनाव सुधार पर बहस, जेपी नड्डा वंदे मातरम पर देंगे जवाब

संसद के शीतकालीन सत्र में आज भी विपक्षी दलों की तरफ से हंगामे के आसार हैं। दरअसल, राज्यसभा में वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने पर चर्चा के दौरान जमकर हंगामा हुआ। बुधवार को तय समय से एक घंटा अधिक गुजरने पर भी वंदे मातरम पर चर्चा जारी रही। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि चर्चा समाप्त न होने के कारण नेता सदन जेपी नड्डा चर्चा का जवाब देंगे। इसके तुरंत बाद चुनाव सुधारों पर चर्चा शुरू होगी। आज राज्यसभा में चुनाव के लिए उठाए जाने वाले सुधारात्मक कदमों पर चर्चा होगी। विपक्ष का आरोप है कि भाजपा नीत सत्ताधारी खेमा राष्ट्रीय गीत पर राजनीति कर रहा है। ट्रेजरी बेंच यानी सत्ताधारी पक्ष ने विपक्षी दलों पर पलटवार कर रहा, भारत को आजादी केवल कांग्रेस ने ही नहीं दिलाई। देश को मिली आजादी में सशस्त्र क्रांतिकारियों का भी योगदानरहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 11, 2025, 09:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
India news National



Parliament LIVE: संसद की कार्यवाही शुरू, राज्यसभा में चुनाव सुधार पर बहस, जेपी नड्डा वंदे मातरम पर देंगे जवाब #IndiaNews #National #SubahSamachar