Parliament LIVE: संसद में आज एसआईआर पर होगी बहस, संसद के बाहर टीएमसी सांसदों का प्रदर्शन; पढ़ें पल-पल की अपडेट

समाजवादी पार्टी के रामगोपाल यादव बोले-एसआईआरमें गड़बड़ियों के असली जिम्मेदार हैं जिले के अधिकारी आज संसद में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण(एसआईआर) को लेकर होने वाले बहस से पहलेसमाजवादी पार्टी के सांसद रामगोपाल यादव ने एसआईआर में कथित गड़बड़ियों के लिए जिला अधिकारियों को जिम्मेदारी बताया है। उन्होंने कहा किइस प्रक्रिया को संचालित करने की जिम्मेदारी कलेक्टर और चुनाव आयोग की है, लेकिन जो असली गड़बड़ियां हो रही हैं, उसके पीछे जिले के स्तर के अधिकारी हैं। रामगोपाल यादव ने कहा कि मैंने चुनाव आयोग से कहा था कि आप कोई भी आदेश जारी कर सकते हैं, लेकिन अगर लखनऊ में बैठे लोग कलेक्टर से कहते हैं कि वोट काट दो, तो चाहे आप कितनी भी हिदायत दें कि वोट काटे नहीं जाएं, फिर भी वोट काटे जाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि सिर्फ चुनाव आयोग को दोष देना सही नहीं है। असली जिम्मेदार वे लोग हैं जो प्रशासन से जुड़े हैं और अब पार्टी की तरह काम कर रहे हैं। यही लोग वोटों को इधर-उधर मोड़ रहे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 10, 2025, 08:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Parliament LIVE: संसद में आज एसआईआर पर होगी बहस, संसद के बाहर टीएमसी सांसदों का प्रदर्शन; पढ़ें पल-पल की अपडेट #IndiaNews #National #WinterSession #ParliamentWinterSession #LiveBlog #ParliamentLiveUpdates #DiscussionOnSir #Nda #Congress #ElectionCommission #SubahSamachar