Monsoon Session Live: राज्यसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित, लोकसभा में हंगामे के बीच कार्य बाधित
लोकसभा में आज (सोमवार) कई अहम विधेयक (बिल) पेश किए जाएंगे। इस दौरान सभी की नजर खेल मंत्रालय की तरफ से लाए जा रहे दो महत्वपूर्ण बिलों पर होगा। इसमें पहला है- नेशनल स्पोर्ट्स गवर्नेंस बिल, 2025- केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री मनसुख मांडविया आज लोकसभा में 'राष्ट्रीय खेल प्रशासन विधेयक, 2025' पेश करेंगे। इस बिल का उद्देश्य देश में खेलों का विकास और प्रचार करना, खिलाड़ियों की भलाई के लिए कदम उठाना, खेलों में ईमानदारी, पारदर्शिता और अच्छे शासन के सिद्धांत लागू करना, ओलंपिक और पैरालंपिक चार्टर का पालन सुनिश्चित करना और खिलाड़ियों और खेल संस्थानों से जुड़ी शिकायतों और विवादों को एकसमान और निष्पक्ष तरीके से सुलझाना शामिल है। यह बिल देश के खेल ढांचे में सुधार लाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है। एंटी-डोपिंग (संशोधन) विधेयक, 2025 वहीं दूसरा विधेयक- खेल मंत्री मनसुख मांडविया आज राष्ट्रीय एंटी-डोपिंग अधिनियम, 2022 में बदलाव से जुड़ा नया संशोधन बिल भी पेश करेंगे। इस बिल का मकसद डोपिंग (खिलाड़ियों की तरफ से प्रतिबंधित दवाओं का इस्तेमाल) पर नियंत्रण को और मजबूत करना है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 04, 2025, 09:23 IST
Monsoon Session Live: राज्यसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित, लोकसभा में हंगामे के बीच कार्य बाधित #IndiaNews #National #ParliamentSession #LokSabha #NationalSportsGovernanceBill #RajyaSabha #Aap #Congress #SuspensionNotice #BiharSir #SubahSamachar