Ayodhya News: दो कदम पर पार्किंग, फिर भी सड़क पर वाहनों का कब्जा
अयोध्या। रामपथ पर पार्किंग की व्यवस्था होने के बावजूद सड़कें वाहनों से पटी रहती हैं। कचहरी और विकास भवन के सामने चार पहिया और दोपहिया वाहनों की कतार इस कदर बढ़ जाती है कि गुजरने वाली गाड़ियां रेंगती हुई निकलती हैं। पैदल यात्रियों के लिए फुटपाथ पर चलना तक मुश्किल हो गया है। कचहरी के पीछे बने लक्ष्मण कुंज बहुमंजिला पार्किंग भवन में 250 चार पहिया और करीब 1800 दोपहिया वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था है। जनवरी 2024 को इसका शुभारंभ हुआ था, लेकिन वास्तविकता यह है कि यहां रोजाना गिनती के ही वाहन खड़े किए जाते हैं। पार्किंग प्रबंधक रोहित सिंह ने बताया कि फिलहाल करीब 50 चार पहिया और 150 के आसपास दोपहिया वाहन ही पार्क किए जाते हैं। आम जनता पार्किंग का उपयोग बहुत कम करती है। उन्होंने बताया कि अधिवक्ताओं से बाइक के लिए 100 रुपये और चार पहिया के लिए 250 रुपये प्रतिमाह शुल्क लिया जाता है, फिर भी अधिकांश वाहन चालक सड़क पर ही खड़े करते हैं। ऐसा ही हाल अमानीगंज स्थित त्रिवेणी सदन पार्किंग का भी है। यहां रोजाना मुश्किल से चार से पांच चारपहिया वाहन ही खड़े किए जाते हैं, जबकि क्षमता इससे अधिक है। लाखों रुपये खर्च कर बनाई गई बहुमंजिला पार्किंग उपयोग के अभाव में व्यर्थ साबित हो रही हैं। नागरिक जागरूकता और प्रशासन सख्ती के बिना राम पथ की जाम और अव्यवस्था से फिलहाल राहत की कोई उम्मीद नजर नहीं आती।स्थानीय नागरिक सुरेंद्र गुप्ता ने बताया कि जब तक सड़क किनारे वाहनों की पार्किंग पर सख्ती नहीं होगी और नगर निगम नियमित अतिक्रमण हटाओ अभियान नहीं चलेगा, तब तक स्थिति में सुधार संभव नहीं है। इस बारे में पूछे जाने पर ट्रैफिक एसपी एपी सिंह ने गैर जिम्मेदार तरीके से कहां, हां, समस्या गंभीर है, जल्द ही इसको लेकर कुछ करेंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 12, 2025, 19:06 IST
Ayodhya News: दो कदम पर पार्किंग, फिर भी सड़क पर वाहनों का कब्जा #ParkingIsJustTwoStepsAway #YetVehiclesOccupyTheRoad #SubahSamachar
