Shahjahanpur News: पुल पर बाइक खड़ी की... पेट्रोल की टंकी पर मोबाइल नंबर लिखकर नदी में कूद गया बुजुर्ग
परिजनों के मुताबिक पत्नी और खुद की बीमारी से अवसाद में थे, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल संवाद न्यूज एजेंसी शाहजहांपुर। पुल पर बाइक खड़ी करने के बाद पेट्रोल की टंकी पर पत्नी का मोबाइल नंबर लिखकर बुजुर्ग ने खन्नौत नदी में छलांग लगा दी। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। बाइक पर लिखे नंबर को मिलाकर पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। एसडीआरएफ और पीएसी की टीम बुजुर्ग की तलाश कर रहीं हैं लेकिन उनका कोई पता नहीं चल रहा। थाना रोजा क्षेत्र में हथौड़ा गांव के पास स्थित एकता नगर कॉलोनी निवासी आदित्य सक्सेना (62) बरतारा स्थित विनोबा सेवा आश्रम में मैनेजर हैं। पुराने जिला अस्पताल के पास रहने वाले उनके भाई डॉ. अरुण सक्सेना ने बताया कि उनके भाई अवसाद में चल रहे थे। उनका इलाज कराया जा रहा था। उनकी भाभी इंदु भी बीमार चल रहीं हैं। उनके शरीर में हीमोग्लोबिन पांच रह गया है। उन्होंने बताया कि आदित्य सुबह बाइक लेकर घर से निकल गए। किसी युवक ने उनकी भाभी को फोन करके बताया कि लाल बाइक से आया एक व्यक्ति खन्नौत नदी में कूद गया है। उनकी बाइक पर यह नंबर लिखा था। परिजनों के पहुंचने से पहले मौके पर थाना सदर बाजार पुलिस की टीम पहुंच गई। पुलिस की सूचना पर प्रशासन ने तुरंत एसडीआरएफ और पीएसी की फ्लड यूनिट को मौके पर भिजवाया। पुलिस ने भी लिखे हुए नंबर पर कॉल कर परिजनों को जानकारी दी। आदित्य सक्सेना की तलाश में दो टीमें स्टीमर के साथ लगी हुईं हैं। --घटनास्थल पर पहुंची पत्नी हुईं बदहवाससबसे पहले घटनास्थल पर आदित्य सक्सेना के भाई डॉ. अरुण सक्सेना और उनकी पत्नी नीरू सक्सेना पहुंचे। कुछ देर में रिश्तेदारों की मदद से आदित्य सक्सेना की पत्नी इंदु सक्सेना पहुंचीं। पति के नदी में कूदने की जानकारी होने पर वह बदहवास हो गईं। आदित्य सक्सेना की बेटी श्रेया जीएफ कॉलेज से एमएससी कर रही है। रविवार को बरेली में उसका प्रारंभिक अर्हता का पेपर था। सोमवार को दोपहर में वह बरेली से सीधे घटनास्थल पर पहुंची और पिता के नदी में कूदने की बात सुनकर बदहवास हो गई। उसका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। परिवार के लोग आदित्य के सही सलामत होने की कामना कर रहे हैं। खन्नौत नदी के पुल पर खड़ी आदित्य सक्सेना की बाइक। संवाद खन्नौत नदी के पुल पर खड़ी आदित्य सक्सेना की बाइक। संवाद खन्नौत नदी के पुल पर खड़ी आदित्य सक्सेना की बाइक। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 08, 2025, 16:40 IST
Shahjahanpur News: पुल पर बाइक खड़ी की... पेट्रोल की टंकी पर मोबाइल नंबर लिखकर नदी में कूद गया बुजुर्ग #ParkedTheBikeOnTheBridge...OldManWroteHisMobileNumberOnThePetrolTankAndJumpedIntoTheRiver #SubahSamachar