जालंधर में खड़ी स्कूटी जली: न्यू गोपाल नगर में हादसा, स्कूटी सवार समय रहते उतरने से बाल-बाल बचा

जालंधर के न्यू गोपाल नगर स्थित गाजी गुल्ला रोड पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब प्रकाश आइसक्रीम के पास खड़ी एक स्कूटी अचानक आग की लपटों में घिर गई। कुछ ही सेकंड में स्कूटी धू-धू कर जलने लगी और आसपास धुआं फैल गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, स्कूटी का चालक पास में था। गनीमत रही कि युवक समय रहते नीचे उतर गया, जिससे उसकी जान बच गई। उसने पास के घर से पाइप लाकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन लपटें इतनी तेज थीं कि वह असफल रहा। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक स्कूटी पूरी तरह जल चुकी थी। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट या पेट्रोल रिसाव हो सकता है। फिलहाल फायर विभाग और पुलिस मामले की जांच कर रहे हैं। राहत की बात यह रही कि किसी के घायल होने की खबर नहीं है, लेकिन स्कूटी पूरी तरह जल गई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 08, 2025, 11:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




जालंधर में खड़ी स्कूटी जली: न्यू गोपाल नगर में हादसा, स्कूटी सवार समय रहते उतरने से बाल-बाल बचा #CityStates #Jalandhar #ScooterCaughtFire #JalandharAccident #SubahSamachar