Parivartini Ekadashi 2025: परिवर्तिनी एकादशी के दिन करें यह एक सरल उपाय, सभी इच्छाएं होंगी पूरी
Parivartini Ekadashi 2025: हिंदू धर्म में भगवान विष्णु की पूजा का विशेष महत्व होता है। इसके प्रभाव से साधक के दुखों का अंत और जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। इसके अलावा जाने अनजाने में हुए पाप से भी व्यक्ति को मुक्ति प्राप्त होती हैं। परंतु एकादशी तिथि पर श्रीहरि की उपासना से भक्तों का भाग्योदय होता है और उसे कई तरह के लाभ मिलते हैं। पंचांग के मुताबिक हर माह के शुक्ल-कृष्ण की ग्यारहवीं तिथि पर एकादशी का उपवास रखा जाता है। इस दौरान व्रत का नाम माह के मुताबिक रखा जाता है, जिसका अपना अलग महत्व है। वर्तमान में भाद्रपद महीना जारी है और इसके शुक्ल पक्ष की ग्यारहवीं तिथि पर परिवर्तिनी एकादशी मनाई जाती है। कहते हैं इस दिन भगवान विष्णु योग निद्रा में रहते हुए करवट बदलते हैं, इसलिए इस दिन उनकी पूजा-अर्चना करने से सुख-सौभाग्य में वृद्धि होती हैं। इस वर्ष 3 सितंबर को परिवर्तिनी एकादशी का व्रत रखा जाएगा। इस दिन पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र और आयुष्मान योग का संयोग बन रहा है। ऐसे में विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करना लाभकारी हो सकता है। इससे सभी तरह की इच्छाएं पूरी और सेहत से जुड़े लाभ मिल सकते हैं। आइए इस पाठ को जानते हैं। Pradosh Vrat 2025:सितंबर में कब रखा जाएगा प्रदोष व्रत जानें तिथि और पूजा विधि
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 29, 2025, 16:20 IST
Parivartini Ekadashi 2025: परिवर्तिनी एकादशी के दिन करें यह एक सरल उपाय, सभी इच्छाएं होंगी पूरी #Festivals #National #ParivartiniEkadashi2025 #ParivartiniEkadashi2025Date #KabHaiParivartiniEkadashi2025 #ParivartiniEkadashi2025Upay #SubahSamachar