द ताज स्टोरी की रिलीज के खिलाफ उठे विवाद पर परेश रावल ने दी प्रतिक्रिया, बोले- 22000 लोगों के हाथ काट दिए
परेशन रावल इन दिनों सुर्खियों में हैं। वजह है उनकी आगामी फिल्म 'द ताज स्टोरी', जिसके रिलीज को लेकर विवाद चल रहा है। अभिनेता ने इस फिल्म को लेकर अपनी राय रखी है। साथ ही उन्होंने बताया कि यह फिल्म कई अनकही कहानियों को जनता के सामने लाने का काम कर रही है। चलिए जानते हैं कि एक्टर ने क्या प्रतिक्रिया दी। सच्चाई सामने आ गई है अभिनेता परेश रावल ने एएनआई से बात की। उन्होंने कहा, "यह फिल्म वास्तुकला और फिर ताज के परिवर्तन के बारे में है, जिसे किसी ऐसे व्यक्ति से उधार लिया गया था जिसने किसी और का महल उधार लिया था। इसमें लगा समय, कुछ धारणाएं और कुछ गलतफहमियां, जिनके कारण लगभग 22,000 लोगों के हाथ काट दिए गए। ये सब सामने आ गए हैं। सच्चाई सामने आ गई है।" विवाद पर क्या बोले अभिनेता आगे अभिनेता फिल्म को लेकर चल रहे विवाद पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, सामाजिक ताने-बाने, लोगों की मानसिकता और भारत जैसे देश को भारी नुकसान पहुंचाती है, जहां अक्सर नाजुक स्थितियां देखने को मिलती हैं। इसके आगे उन्होंने कहा, "कुछ विषय ऐसे होते हैं जो विवाद पैदा करते हैं। यह एक ऐतिहासिक घटना है और 16वीं शताब्दी से शुरू होकर कई किताबों में इसका उल्लेख किया गया है। जब ताजमहल का निर्माण हो रहा था, तो किसी ने वहां की यात्रा की और अपना विवरण लिखा। समय के साथ, चीजों के अर्थ बदल जाते हैं। हम दर्शकों के लिए एक स्वस्थ बहस लेकर आ रहे हैं।"
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 30, 2025, 07:18 IST
द ताज स्टोरी की रिलीज के खिलाफ उठे विवाद पर परेश रावल ने दी प्रतिक्रिया, बोले- 22000 लोगों के हाथ काट दिए #Bollywood #Entertainment #National #PareshRawal #TheTajStory #TheTajStoryControversy #SubahSamachar
