Hamirpur (Himachal) News: दिहाड़ी के तप से अभिभावक करवा रहे बच्चों से एमबीबीएस और पीएचडी की पढ़ाई

हमीरपुर। जिले में कड़ी धूप में दिहाड़ी-मजदूरी कर अभिभावकों के मेहनतकश हाथ बच्चों का भविष्य संवार रहे हैं। धूप की तपिश सह कर अभिभावक अपने बच्चों का भविष्य संवार रहे हैं। जिले में मजदूरों के बच्चे बीटेक, एमबीबीएस से लेकर पीएचडी तक की पढ़ाई कर रहे हैं। महिला और पुरुष दोनों ही बच्चों के भविष्य को संवारने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। मनरेगा के माध्यम से जिले में नौ अभिभावकों के बच्चे पंजीकृत है जो कि कामगार कल्याण बोर्ड की योजना का मौजूदा साल में लाभ ले रहे हैं। तहसील टौणी देवी की मजदूर ऊषा देवी ने वर्ष 2008 में मनरेगा के माध्यम से दिहाड़ी-मजदूरी का काम शुरू किया। आज मजदूर महिला का बेटा रोहित बीटेक सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है। वहीं पट्टा के मजदूर कमलजीत का बेटा लक्ष्य ठाकुर बीटेक सीएसई की पढ़ाई कर रहा है। परिवार दिहाड़ी-मजदूरी करके बेटे को पढ़ा रहा है। जोलसप्पड़ के सुशील कुमार की बेटी शाइना बीटेक सिविल, दंगड़ी के दीप कुमार का बेटा निखिल बीटेक, कोहडरा के विपिन कुमार की बेटियां समीक्षा व अमीक्षा गर्ग एमएससी, धिरवीं के प्यार चंद का बेटा पीयूष कुमार बीए एलएलबी, पुतड़ियाल के कुशल कुमार की बेटी रिया एमबीबीएस और गसोता के पवन कुमार का बेटा दिनेश बीटेक और मझोग सुल्तानी के दिनेश की बेटी अंकिता रसायन विज्ञान में पीएचडी कर रही है। यह पंजीकृत मजदूरों का आंकड़ा है जो कि सरकारी योजनाओं का लाभ ले रहे हैं। इसके अलावा कई ऐेसे मेहनतकश मजूदर हैं जो सरकारी योजनाओं के बिना भी बच्चों को उच्च शिक्षा ग्रहण करने के मौके दे रहे हैं। जिला में नौ मजदूरों के बच्चे विभिन्न संस्थानों में उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। संस्थानों में पढ़ाई के लिए प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड की ओर से उन्हें योजना के तहत सहायता प्रदान की जा रही है।- रश्मि ठाकुर, जिला श्रम अधिकारी हमीरपुर

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 01, 2025, 18:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur (Himachal) News: दिहाड़ी के तप से अभिभावक करवा रहे बच्चों से एमबीबीएस और पीएचडी की पढ़ाई #HamirpurNews #HamirpurTodayNews #HamirpurUpdate #News #Breaking #SubahSamachar