Panna News: युवक ने घर में घुसकर पहले महिला फिर खुद को मारी गोली, गांव में मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

पन्ना जिले के अजयगढ़ थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम सिन्हाई से एक सनसनीखेज घटना सामने आई। घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि छतरपुर जिले के रहने वाले एक युवक लल्लू यादव ने गांव में रहने वाली एक महिला गीता बाई पति राकेश को देशी कट्टे से गोली मारी इसके बाद खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली। दो बार गोलियों की आवाज सुन गांव में दहशत का माहौल हो गया। ग्रामीणों ने मौके पर जाकर देखा तो दोनों शव खून से लतपथ मिले। लोगों ने अजयगढ़ थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी। जानकारी लगने के बाद मौके पर अजयगढ़ थाना प्रभारी बखत सिंह और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंचीं और मामले की जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि युवक लल्लू यादव का गांव में एक वर्ष से आना जाना था, जो भैंसों को खरीदने एवं बेचने का काम करता था। वहीं मृतक महिला की दो बच्चे हैं। युवक ने किन कारणों के चलते ऐसा किया यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। ये भी पढ़ें-5वीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक के लिए सुनहरा मौका, आज लगेगा रोजगार मेला, हाथों-हाथ मिलेगी नौकरी वहीं, इस पूरे मामले को लेकर जब अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह चौहान ने बताया कि घटना सामने आई है, लेकिन छुट्टी पर होने की वजह से मामले की स्पष्ट जानकारी नहीं है। इस पूरे मामले को लेकर अजयगढ़ थाना प्रभारी बखत सिंह को बार-बार फोन लगाकर संपर्क किया गया, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया। युवक ने क्यों ऐसा किया यह तो पुलिस विवेचना उपरांत ही स्पष्ट हो पाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 01, 2025, 08:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Panna News: युवक ने घर में घुसकर पहले महिला फिर खुद को मारी गोली, गांव में मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस #CityStates #Panna #MadhyaPradesh #PannaAjaygarh #VillageSinhai #FiringIncident #Country-madePistol #SoundOfTwoBullets #DogSquad #PoliceInvestigation #Chhatarpur #SubahSamachar