पंकज धीर से पहले दुनिया छोड़ चुके हैं महाभारत के ये कलाकार, एक ने शाहरुख के साथ किया था काम
महाभारत सीरियल के कर्ण और हिंदी फिल्मों के चर्चित अभिनेता पंकज धीर नहीं रहे। कैंसर की बीमारी से वह जिंदगी की जंग हार गए। उनका जाना अभिनय जगत से जुड़े हर शख्स की आंखें मन कर गया है। पंकज धीर के अंतिम संस्कार में टीवी से लेकर बॉलीवुड जगत की नामी हस्तियां पहुंची हैं। पंकज धीर को आज भी लोग सीरियल महाभारत के कर्ण के तौर पर पहचाने थे। उनके अलावा भी कई कलाकारों ने इस हिट सीरियल में यादगार किरदार निभाए। इनमें से कई कलाकार भी अब दुनिया में नहीं हैं। एक नजर, उन कलाकारों पर। पंकज धीर पंकज धीर का निधन बुधवार यानी 15 अक्तूबर 2025 को हुआ। उनकी उम्र महज 68 साल की। लंबे समय से वह कैंसर की बीमारी से जूझ रहे हैं। पंकज ने सीरियल महाभारत में कर्ण का किरदार निभाया था। इस किरदार में उनका अभिनय आज भी याद किया जाता है। पंकज धीर ने साल 1999 में शाहरुख खान की फिल्म 'बादशाह' में भी अभिनय किया। इस फिल्म में पंकज धीर ने चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर खन्ना का किरदार निभाया था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 15, 2025, 20:14 IST
पंकज धीर से पहले दुनिया छोड़ चुके हैं महाभारत के ये कलाकार, एक ने शाहरुख के साथ किया था काम #Bollywood #Television #Entertainment #National #PankajDheer #PankajDheerDied #GufiPaintal #PraveenKumarSobti #SerialMahabharata #PankajDheerDeath #SubahSamachar