Panjab: पंजाब यूनिवर्सिटी ने "विरोध-नहीं-हलफनामा" की अनिवार्यता वापस ली, छात्रों का सात दिन का आंदोलन समाप्त

Panjab University: पंजाब विश्वविद्यालय ने मंगलवार शाम छात्रों के विरोध प्रदर्शन के बाद उनसे "विरोध-नहीं-हलफनामा" की अनिवार्यता वापस लेने का फैसला किया। इस घटनाक्रम के बाद, प्रदर्शनकारी छात्रों ने अपना सात दिनों से चल रहा आंदोलन वापस ले लिया। पंजाब विश्वविद्यालय परिसर छात्र परिषद के महासचिव अभिषेक डागर ने भी अपनी सात दिनों की भूख हड़ताल समाप्त कर दी। "यह पीयू के हर छात्र की जीत है।" प्रदर्शनकारियों का दावा था कि हलफनामा उन्हें विरोध प्रदर्शन आयोजित करने या उसमें भाग लेने से रोकेगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 05, 2025, 12:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Panjab: पंजाब यूनिवर्सिटी ने "विरोध-नहीं-हलफनामा" की अनिवार्यता वापस ली, छात्रों का सात दिन का आंदोलन समाप्त #CityStates #Education #National #Punjab #Panjab #SubahSamachar