Bijnor News: हटने लगा पानीपत-खटीमा हाईवे की जद में आया अतिक्रमण

- महेश्वरी जट में अब अंडरपास का बन सकेगा अंडर पास का पहुंच मार्ग- सर्विस रोड बनाने के लिए भी आ रही दिक्कतेंफोटोसंवाद न्यूज एजेंसी कोतवाली देहात/बिजनौर। पानीपत खटीमा नेशनल हाईवे के निर्माण को तेज करने के लिए हाईवे की जद में आ रहे अतिक्रमण को तेजी से साफ किया जा रहा है। महेश्वरी जट, कोतवाली देहात तथा बरूकी में अतिक्रमण को हटाया गया है। जिसमें दो दर्जन से अधिक दुकानों को तोड़ दिया गया है। अतिक्रमण हटने से कोतवाली में ओवरब्रिज निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। वहीं महेश्वरी में भी अंडरपास का पहुंच मार्ग बन सकेगा। पानीपत खटीमा नेशनल हाईवे में बिजनौर से कोतवाली देहात तक चल रहे हाईवे निर्माण कार्य में तेजी आई है। पीली चौकी तथा बरुकी में अंडर पास का काम काफी हद तक पूरा हो चुका है। कोतवाली देहात में भी ओवर ब्रिज निर्माण का काम शुरू कर दिया गया है। नेशनल हाईवे की जद में आए अतिक्रमण को हटा दिया गया है। महेश्वरी जट में 2 दर्जन से अधिक दुकानों को तोड़ दिया गया है। नेशनल हाईवे की जद में महेश्वरी जट का एक ओर का पूरा मार्केट आ गया है। जहां सड़क किनारे की ज्यादातर दुकान टूट गई है। इसके बाद काफी व्यापारियों द्वारा सड़क के दूसरी ओर दुकानें खोली गई हैं। निशान लगते ही खुद तोड़ी दुकानकोतवाली देहात में एनएचएआई की ओर से निशान लगाने के बाद काफी लोगों ने खुद ही अपने प्रतिष्ठानों को तोड़ दिया है। हाईवे निर्माण का कार्य दिन और रात दोनों शिफ्टों में कराया जा रहा है। कोतवाली देहात मे भी ओवरब्रिज का काम शुरू हो चुका है। नजीबाबाद तिराहा और बिजनौर रोड पर पेट्रोल पंप के निकट ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। बरूकी में चल रहा है धरना नहर पर पुल बनाने के लिए धरना ग्राम बरुकी में पिछले 6 दिनों से सर्विस रोड पर नहर पर पुल बनाने के लिए धरना चल रहा है। भारतीय किसान यूनियन यर व्यापार मंडल द्वारा किए जा रहे धरने को कई संगठनों ने समर्थन दिया है। भाकियू नेता बृजेश चौधरी ने बताया कि जब तक नहर पर पुल का ठोस आश्वासन नहीं मिलता तब तक धरना जारी रहेगा।12 किलोमीटर तक बन चुकी है सड़क एनएचएआई के प्रोजेक्ट मैनेजर सत्येंद्र पांडे ने बताया कि कुल साढ़े इक्कीस किलोमीटर सड़क का निर्माण होना है। जिसमें से लगभग 12 किलोमीटर का निर्माण कार्य हो चुका है। निर्माण कार्य तेज गति से चल रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 16, 2023, 00:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bijnor News: हटने लगा पानीपत-खटीमा हाईवे की जद में आया अतिक्रमण #Panipat-KhatimaHighwayEncroachmentStartedToMove #SubahSamachar