Uk: खनस्यूं-हल्द्वानी मार्ग पर सिमलिया के पास अज्ञात शव मिलने के बाद इलाके में हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी
नैनीताल जिले में ओखलकांडा ब्लॉक के खनस्यूं-हल्द्वानी मोटर मार्ग में सिमलिया के पास मंगलवार की सुबह गधेरे में एक क्षत विक्षत हालत में अज्ञात शव पड़ा मिला। शव के अधिक क्षत विक्षत होने के चलते शव पुरुष का है या महिला की इसकी शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना खनस्यूं को पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके को रवाना हो गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि शव काफी पुराना लग रहा है इसके चलते शव पुरुष का है या महिला का पहचान में नहीं आ रहा है। शव मिलने के बाद से क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 20, 2026, 11:43 IST
Uk: खनस्यूं-हल्द्वानी मार्ग पर सिमलिया के पास अज्ञात शव मिलने के बाद इलाके में हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी #CityStates #Nainital #UttarakhandNews #UkNews #NainitalNews #OkhlakandaBlock #Khansyun-haldwaniMotorRoute #SimliaArea #UnidentifiedBody #MutilatedBody #PoliceInvestigation #SubahSamachar
