UP: सनातन एकता पदयात्रा का होगा शंखनाद...धीरेंद्र शास्त्री करेंगे अक्षत का वितरण, लोगों का उमड़ेगा हुजूम
सनातन एकता का संदेश लेकर निकलने वाली सनातन एकता पदयात्रा का शंखनाद हो गया है। बुधवार को बागेश्वर धाम सरकार के पं. धीरेंद्र शास्त्री मथुरा में रहेंगे। सात से 16 नवंबर तक पदयात्रा में शामिल होने के लिए वे सामाजिक संगठन के लोगों को अक्षत का वितरण करेंगे। इस आयोजन को ब्रजवासी अक्षत महोत्सव के रूप में मना रहे हैं। कार्यक्रम गोवर्धन रोड स्थित श्रीजी बाबा सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल के प्रांगण में आयोजित होगा। इसमें 3 से 4 हजार लोगों की भीड़ जुटने की संभावनाएं हैं। इसके लिए आयोजकों ने एंट्री पास जारी किए हैं। ब्रज तीर्थ देवालय न्यास और ब्रज सेवा फाउंडेशन के तत्वावधान में बुधवार को अक्षत महोत्सव का आयोजन होगा। ब्रज तीर्थ देवालय न्यास के अध्यक्ष रमाकांत गोस्वामी ने बताया कि श्री बांके बिहारी मिलन, सनातन एकता पदयात्रा दिल्ली से वृंदावन तक आयोजित की जा रही है। जिसमें लाखों भक्त एवं सनातनी एकजुटता और विभिन्न उद्देश्यों को लेकर पैदल यात्रा करेंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 14, 2025, 20:18 IST
UP: सनातन एकता पदयात्रा का होगा शंखनाद...धीरेंद्र शास्त्री करेंगे अक्षत का वितरण, लोगों का उमड़ेगा हुजूम #CityStates #Mathura #Agra #BageshwarDham #SanatanEktaPadyatra #SubahSamachar