मार्गशीर्ष मेला: भगवान वराह की जय-जयकार...पंचकोसी परिक्रमा में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, दिखा अद्भुत नजारा
भगवान वराह धरणीधर की जय जयकार के साथ तीर्थनगरी में मोक्षदा एकादशी के मौके पर लाखों श्रद्धालुओं ने पंचकोसी परिक्रमा लगाई। भजनकीर्तन करते हुए भगवान धरणीधर से मनोकामनाएं कीं। श्रद्धालुओं की आस्था और श्रद्धा का अद्भुत संगम देखते ही बन रहा था। ब्रह्म मुहूर्त से शुरू हुई पंचकोसी परिक्रमा देर शाम तक चली। ढोल, ढप, मंजीरा बजाते हुए संकीर्तन की मस्ती में उत्साह के साथ श्रद्धालु परिक्रमा कर रहे थे। नजारा इतना अद्भुत था कि परिक्रमा मार्ग के हर हिस्से में श्रद्धालुओं की टोलियां नजर आ रहीं थीं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 01, 2025, 21:32 IST
मार्गशीर्ष मेला: भगवान वराह की जय-जयकार...पंचकोसी परिक्रमा में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, दिखा अद्भुत नजारा #CityStates #Kasganj #MargashirshaMela2025 #PanchkosiParikrama #SubahSamachar
