Chandigarh-Haryana News: पंचायती राज विभाग ने तैनात किए 18 बीडीपीओ
चंडीगढ़। हरियाणा एवं पंचायती राज विभाग ने 18 विकास खंडों में खंड एवं विकास अधिकारियों (बीडीओ) को तैनाती दी है। विभाग के आयुक्त एवं सचिव डाॅ. साकेत कुमार के पत्र के अनुसार, जींद के अलेवा में जयपाल सिंह, डबवाली में हरीश कुमार, हिसार ब्लाॅक-2 में कपिल कुमार, पलवल के हसनपुर में कपिल कुमार, सीवन में अनुज, सिरसा के बारागुडा में मोहित, नूंह में अंकित को तैनाती दी गई है। जाखल में बलजीत सिंह, जींद के पिल्लूखेड़ा में प्रवीन कुमार, हिसार के उकलाना रिषी गोयल, महेंद्रगढ़ के निजामपुर में अशोक कुमार, हिसार के अग्रोहा में दीपक शर्मा, बल्लभगढ़ में अंशू डागर, झज्जर के मातनहेल में अंजली शर्मा, भिवानी ब्लाॅक में नवीन कुमार, महेंद्रगढ़ के कनीना में राजेश कुमार, हिसार के आदमपुर में नवीन कुमार और कैथल के पुंडरी में युधिष्ठिर को तैनाती दी गई है। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 14, 2025, 15:02 IST
Chandigarh-Haryana News: पंचायती राज विभाग ने तैनात किए 18 बीडीपीओ #PanchayatiRajDepartmentPosted18BDPOs #HaryanaNews #SubahSamachar
